शेयर बाजार में लगातार चौथे सत्र में गिरावट, सेंसेक्स 562 अंकर गिरकर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। बिकवाली के भारी दबाव में भारतीय शेयर बाजार में बुधवार को फिर गिरावट देखने को मिली। प्रमुख संवेदी सूचकांक लगातार चौथे सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स 50,000 के नीचे फिसला और निफ्टी भी एक फीसदी से ज्यादा फिसलकर 14,721 पर ठहरा।
सेंसेक्स बीते सत्र से 562.34 अंकों यानी 1.12 फीसदी की गिरावट के साथ 49,801.62 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 189.15 अंक यानी 1.27 फीसदी टूटकर 14,721.30 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई लेकिन यूरोप और एशिया के अन्य प्रमुख बाजारों से मिले कमजोर संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 72.06 अंकों की बढ़त के साथ 50,436.02 पर खुला और 50,561.12 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 49,718.65 रहा।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बीते सत्र से 36.10 अंकों की बढ़त के साथ 14,946.55 पर खुला और 14,956.55 तक चढ़ा, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 14,696.05 रहा।
हालांकि बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 466.67 अंकों यानी 2.28 फीसदी की गिरावट के साथ 20,043.70 पर बंद हुआ और बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 448.92 अंक यानी 2.12 फीसदी लुढ़करकर 20,713.58 पर ठहरा।
सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिफ चार शेयर में बढ़त दर्ज की गई। बाकी 26 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। बढ़त वाले शेयरों में आईटीसी (1.20 फीसदी), इन्फोसिस (0.21 फीसदी), टीसीएस (0.13 फीसदी), और एचडीएफसी (0.12 फीसदी)शामिल रहे। सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (4.95फीसदी), एनटीपीसी (2.92 फीसदी), सनफार्मा (2.80 फीसदी), एसबीआईएन (2.75 फीसदी) और इंडसइंड बैंक (2.54 फीसदी) शामिल रहे।
बीएसई के सभी 19 सेक्टरों में गिरावट दर्ज की गई जिनमें से सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों तेल व गैस (3.22 फीसदी), पावर (2.87 फीसदी), रियल्टी (2.79 फीसदी), ऊर्जा (2.45 फीसदी) और युटिलिटीज (2.44 फीसदी) शामिल रहे।
Created On :   17 March 2021 9:26 PM IST