Share Market: शेयर बाजार में हाई का नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स 403 अंकों की तेजी के साथ 46,666.46 के स्तर पर बंद
- एयरटेल-HDFC टॉप गेनर्स
- रिकॉर्ड हाई पर बंद हुआ बाजार
- सेंसेक्स 403 अंक मजबूत
- निफ्टी 13683 पर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज बुधवार को शानदार तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 403 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड 46,666.46 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 115 अंकों की तेजी रही है और यह 13683 के स्तर पर बंद हुआ। आज के कारोबार में रियल्टी, आटो और मेटल शेयरों से बाजार को अच्छा सपोर्ट मिला। पीएसयू बैंक को छोड़कर हर सेक्टर में खरीददारी रही। एयरटेल और एचडीएफसी आज के टॉप गेनर्स रहे। वहीं आईसीआईआईसीआई बैंक और इंडसइंड बैंक में कमजोरी देखने को मिली।
निफ्टी के प्रमुख 11 इंडेक्स में 10 हरे निशान में बंद हुए हैं। केवल पीएसयू बैंक इंडेक्स लाल निशान में बंद हुआ। रियल्टी इंडेक्स में 5 फीसदी से ज्यादा तेजी रही। आटो और मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी तेजी रही है। बैंक, फाइनेंशियल, आईटी, फार्मा और एफएमसीजी इंडेक्स भी हरे निशान में बंद हुए हैं। वहीं मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 154.04 (0.87%) की तेजी के साथ 17,887.91 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स 155.96 अंकों (0.88%) की तेजी के साथ 17,852.13 के लेवल पर बंद हुआ। आज के कारोबार में सेंसेक्स 30 के 21 शेयरों में तेजी देखने को मिली है।
आज के टॉप गेनर्स में एयरटेल, एचडीएफसी, ONGC, टाइटन कंपनी, एशियन पेंट्स, MM और टीसीएस शामिल हैं। वहीं टॉप लूजर्स में आईसीआईसीआई बैंक, इंडसइंड बैंक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टेक महिंद्रा, एसबीआई और एचसीएल टेक शामिल हैं।
Created On :   16 Dec 2020 5:16 PM IST