Share Market: इकोनॉमिक सर्वे ने बाजार को निराश किया, सेंसेक्स 589 अंक टूटकर 46,285.77 के स्‍तर पर बंद

Sensex ends 588 points lower ahead of budget, Nifty gives up 13,700
Share Market: इकोनॉमिक सर्वे ने बाजार को निराश किया, सेंसेक्स 589 अंक टूटकर 46,285.77 के स्‍तर पर बंद
Share Market: इकोनॉमिक सर्वे ने बाजार को निराश किया, सेंसेक्स 589 अंक टूटकर 46,285.77 के स्‍तर पर बंद

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बजट के पहले शुक्रवार को पेश किए गए इकोनॉमिक सर्वे ने बाजार को निराश किया। सप्ताह के अंतिम दिन तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत करने के बाद सेंसेक्स और निफ्टी में बड़ी गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्‍स 589 अंकों की गिरावट 46,285.77 के स्‍तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी में 183 अंकों की कमजोरी रही और यह 13635 के स्‍तर पर बंद हुआ। 

बाजार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई थी। सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 320 अंक या 0.68 फीसदी की बढ़त के साथ 47,194 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया। वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 94 अंक या 0.68 फीसदी की तेजी के साथ 13,912 के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आया। कारोबार में सेंसेक्‍स 500 अंक तक मजबूत हुआ था। मगर इकोनॉमिक सर्वे आने के बाद बाजार की तेजी गायब हो गई और बाजारी गिरावट के साथ बंद हुआ। 

आज के कारोबार में बीएसई में कुल 3,063 कंपिनयों में ट्रेडिंग हुई। इसमें से करीब 1,400 शेयर तेजी के साथ और 1,508 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। वहीं 155 कंपनियों के शेयर के दाम में कोई अंतर नहीं आया। सेंसेक्‍स के 30 में से 26 शेयर लाल निशान में बंद हुए। इंडसइंड बैंक और सनफार्मा टॉप गेनर्स हैं तो डॉ रेड्डीज और मारुति टॉप लूजर्स।

बता दें कि इकोनॉमिक सर्वे में वित्‍त वर्ष 2021 में जीडीपी ग्रोथ में 7.7 फीसदी गिरावट का अनुमान जताया गया है। ऐसा रहता है तो पिछले 42 साल में इस साल जीडीपी ग्रोथ सबसे खराब रहेगी। हालांकि अगले फिस्‍कल में रियल जीडीपी ग्रोथ 11 फीसदी रहने का अनुमान है।

निफ्टी पर गिरावट वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम कमजोरी (फीसदी में) अंतिम भाव
डॉ. रेड्डीज लैब्स 5.30 4.613.55 रुपये
मारुति सुजुकी 4.83 7,222 रुपये
हीरो मोटोकॉर्प 3.69 3,272 रुपये
टाटा स्टील 3.33 602.90 रुपये
भारती एयरटेल 3.27 552.25 रुपये



निफ्टी पर बढ़त वाले टॉप पांच शेयर

कंपनी का नाम तेजी (फीसदी में) अंतिम भाव
इंडसइंड बैंक 6.14 851.90 रुपये
सन फार्मा 4.26 588.40 रुपये
आईसीआईसीआई बैंक 2.03 538.95 रुपये
एचडीएफसी बैंक 1.43 1,391 रुपये
एचडीएफसी लाइफ 1.19 679.80 रुपये

Created On :   29 Jan 2021 4:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story