सेज ग्रुप - अग्रवाल कंस्ट्रक्शन बना 13,000 संतुष्ट ग्राहकों का परिवार

SAGE GROUP - AGGARWAL CONSTRUCTION Builds a family of 13,000 satisfied customers
सेज ग्रुप - अग्रवाल कंस्ट्रक्शन बना 13,000 संतुष्ट ग्राहकों का परिवार
भोपाल शहर की सभी प्राइम लोकेशन पर प्रोजेक्ट्स सेज ग्रुप - अग्रवाल कंस्ट्रक्शन बना 13,000 संतुष्ट ग्राहकों का परिवार

डिजिटल डेस्क, भोपाल।  झीलों के इस खूबसूरत शहर भोपाल  हर कोई अपना आशियाना बसाना चाहता है और जब बात हो विश्वास व भरोसे कि तो सबसे पहले सेज ग्रुप के अग्रवाल कंस्ट्रक्शन कंपनी का नाम सबसे पहले सामने आता है।  चार दशक से 36 से भी अधिक खूबसूरत प्रोजेक्ट्स व 13,000 संतुष्ट ग्राहकों का विश्वास अग्रवाल कंस्ट्रक्शन को मध्य भारत का अग्रणी रियल एस्टेट ब्रांड बनता है। अग्रवाल कंस्ट्रक्शन को क्वालिटी होम्स व बेहतर कस्टमर के लिए कई अवार्ड्स चुके है ।  कंपनी के सभी प्रोजेक्ट्स शहर की प्राइम लोकेशन पर स्थित है।  छह लाख के आवासीय प्लाट से लेकर स्पेसियस फ्लैट्स , अल्ट्रा मॉडर्न डुप्लेक्स की हर तरह के साइज में उपलब्ध है। सभी प्रोजेक्ट्स  इको फ्रैंडली ग्रीन कैंपस है जो ग्राहकों में लोकप्रियता बढ़ाते है । ग्राहकों ने कोरोना काल में भी अग्रवाल कंस्ट्रक्शन (सेज ग्रुप) पर भरोसा जताया,  कंपनी की  बुकिंग 61% बढ़ी जो ग्राहकों में अग्रवाल कंस्ट्रक्शन (सेज ग्रुप)  के प्रति विश्वास व रियल एस्टेट सेक्टर में बढ़ते रुझान को दर्शाता है। कंपनी   रेफर एंड अर्न स्कीम के तहत रु. 1.51 लाख तक का लाभ भी दे रही है। कोई भी इस योजना में भाग ले सकता है। रेफेर एंड अर्न प्रोग्राम का लाभ अब तक कई ग्राहक उठा चुके है।

सेज ग्रुप - अग्रवाल कंस्ट्रक्शंस के वर्तमान में चुनाभट्टी से कुछ ही दूर कोलार रोड पर खूबसूरत इको फ्रेंडली टाउनशिप सागर ग्रीन हिल्स, सेज ग्रीन सिटी , बावड़िया कलां में सेज हैरिटेज, कटारा एक्सटेंशन में प्लॉट्स, आवासीय प्रोजेक्ट सेज सनसिटी, अयोध्या बायपास स्थित सागर हाईस्ट्रीट, सेज गोल्डन स्प्रिंग व होशंगाबाद रोड स्थित सागर पर्ल फेस 2, सेज माइलस्टोन आदि शामिल हैं। ग्राहक प्रॉपर्टी सम्बन्धी किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कंपनी की एक्सपर्ट टीम से संपर्क कर सकता है। साइट विजिट के लिए ट्रांसपोर्ट सुविधा उपलब्ध है, सभी साइट्स पूर्णतः सुरक्षित व सैनिटाइज़्ड है। सेज ग्रुप  के सीएमडी इंजी. संजीव अग्रवाल ने बताया कि वर्तमान समय में अपना घर होना सबसे अहम आवश्यकता बन गया है और हमारी पूरी कोशिश रहती है कि इस संकट में हम हर किसी को अपने घर के सपने को पूरा करने में उसकी मदद करे।  

Created On :   25 July 2022 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story