आमजन को मिली मामूली राहत, जानें आज कितनी है पेट्रोल-डीजल की कीमत
- डीजल के दाम में भी 18 से 20 पैसे तक की कटौती
- पेट्रोल की कीमत में 17 से 20 पैसे की कटौती हुई
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बीते एक माह से कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं अब इसका मामूली लाभ आमजन को भी मिलना शुरू हो गया है। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (IOC, HPCL BPCL) ने पहले जहां डीजल की कीमत में हल्की राहत दी। वहीं अब पेट्रोल के भाव भी नरमी दिखाई दी है। आज (24 अगस्त, मंगलवार) पेट्रोल और डीजल दोनों के रेट 20 पैसे तक घटे हैं। इनमें पेट्रोल की कीमत में 17 से 20 पैसे, तो वहीं डीजल की कीमत में 18 से 20 पैसे तक की हल्की सी कटौती की गई है।
बता दें कि, वर्तमान में देश के करीब 19 से अधिक राज्यों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार बनी हुई है। यही नहीं डीजल भी 100 रुपए के बेहद करीब हैं। जबकि कुछ शहरों में तो पेट्रोल 110 के पार और डीजल शतक लगा चुका है। फिलहाल आइए जानते हैं आज के दाम...
LG ने स्मार्ट बिल्डिंग सॉल्यूशंस के लिए हुंडई एलीवेटर के साथ की साझेदारी
पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 101.64 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 107.66 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 101.93 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 99.32 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा ।
डीजल की कीमत
दिल्ली में डीजल की कीमत 89.07 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं मुंबई में डीजल 96.64 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 92.13 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 93.66 रुपए चुकाना होंगे।
फूड प्राइज के दामों में आई गिरावट से जुलाई में 5.59% पर पहुंची महंगाई दर
ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत
पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं BPCL उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है।
Created On :   24 Aug 2021 9:43 AM IST