Fuel Price: लगातार 14 वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल- डीजल, जानें आज के दाम

Petrol diesel price on 20 june 2020
Fuel Price: लगातार 14 वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल- डीजल, जानें आज के दाम
Fuel Price: लगातार 14 वें दिन महंगा हुआ पेट्रोल- डीजल, जानें आज के दाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude oil) की कीमतों में नरमी के बावजूद घरेलू बाजार में पेट्रोल- डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है। भारतीय तेल (Indian Oil) विपणन कंपनियों ने आज (शनिवार, 20 जून) लगातार 14 वें दिन ईंधन के दाम में इजाफा किया है। पेट्रोल की कीमत में जहां 51 पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है। वहीं डीजल का भाव भी 61 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ा दिया है। देखा जाए तो बीते 14 दिनों में पेट्रोल जहां 7.62 रुपए प्रति लीटर महंगा हुआ है वहीं डीजल की कीमत भी 8.28 रुपए प्रति लीटर बढ़ गई है।

बता दें कि मार्च माह में लागू हुए लॉकडाउन (Lockdown) के बाद पूरे 82 दिनों तक पेट्रोल पेट्रोल- डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया था। वहीं 7 जून से सरकारी तेल कंपनियों (HPCL, BPCL, IOC) ने ईंधन की कीमतों में किए जाने वाले रोजाना बदलाव को दोबारा शुरू कर दिया है। फिलहाल जानते हैं आज देश के प्रमुख महानगरों में पेट्रोल डीजल के दाम...

रिलायंस ने रिकॉर्ड समय में जुटाए 1.69 लाख करोड़ रुपए, बनी नेट-डेब्ट फ्री कंपनी

पेट्रोल की कीमत
इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 78.88 रुपए प्रति लीटर हो गई है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 85.70 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। बात करें कोलकाता की तो यहां एक लीटर पेट्रोल के लिए आपको 80.62 रुपए चुकाना होंगे। जबकि चैन्नई में पेट्रोल 82.27 रुपए प्रति लीटर में उपलब्ध होगा।

डीजल की कीमत
इसी तरह दिल्ली में आज डीजल 77.67 रुपए प्रति लीटर बेचा जा रहा है। वहीं मुंबई में डीजल की कीमत 76.11 रुपए प्रति लीटर हो गई है। कोलकाता में आपको एक लीटर डीजल 73.07 रुपए में उपलब्ध होगा। जबकि चैन्नई में एक लीटर डीजल के लिए आपको 75.29 रुपए चुकाना होंगे।

दूरसंचार विभाग निजी दूरसंचार कंपनियों से चीनी कंपनियों संग संबंधों की समीक्षा के लिए कह सकता है

ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है। 

Created On :   20 Jun 2020 9:35 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story