शेयर बाजार ने रचा इतिहास, सेंसेक्स पहली बार 56 हजार के पार, निफ्टी ने भी बनाया रिकॉर्ड
- निफ्टी 57.60 अंक ऊपर 16
- 672.20 पर खुला
- सेंसेक्स 233.74 अंक ऊपर 56
- 026.01 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश के शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (18 अगस्त, बुधवार) एक बार फिर इतिहास रच दिया। इस दौरान सेंसेक्स पहली बार 56 हजार के पार खुला, वहीं निफ्टी भी रिकॉर्ड स्तर पर खुला। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 233.74 अंक ऊपर 56,026.01 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 57.60 अंकों (0.35 फीसदी) की बढ़त के साथ 16,672.20 के स्तर पर खुला।
गोदरेज इंड्स्ट्रीज के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, इस करीबी व्यक्ति को सौंपी कमान
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 156.30 अंक बढ़त के साथ 55948.57 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 39.80 अंक ऊपर 16654.40 पर था।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान HDFC, HDFC बैंक, HCL टेक, LT, TCS, ITC, NTPC, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टाइटन, पावर ग्रिड,नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, सन फार्मा, भारती एयरटेल, मारुति, रिलायंस, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, एक्सिस बैंक, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं ICICI बैंक, SBI, बजाज ऑटो, कोटक बैंक, इंफोसिस, टाटा स्टील और इंडसइंड बैंक के शेयर लाल निशान पर खुले। आज शुरुआती कारोबार में कुल 1092 शेयरों में तेजी देखी गई, 699 शेयरों में गिरावट आई और 79 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।
बता दें कि बीते कारोबारी दिन (17 अगस्त, मंगलवार) बाजार गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 119.91 अंक नीचे 55462.67 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 37.80 अंकों की गिरावट के साथ 16525.20 के स्तर पर खुला था।
फूड प्राइज के दामों में आई गिरावट से जुलाई में 5.59% पर पहुंची महंगाई दर
जबकि बंद होते समय सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही रिकॉर्ड स्तर पर रहे। इस दौरान सेंसेक्स 209.69 अंकों की तेजी के साथ 55,792.27 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 51.55 अंकों की तेजी के साथ 16,614.60 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   18 Aug 2021 10:10 AM IST