सेंसेक्स 584 अंकों की तेजी के साथ खुला, निफ़्टी 17200 से ऊपर रहा
- निफ्टी 161.70 अंक बढ़त के साथ 17
- 242.40 पर खुला
- सेंसेक्स 584.79 अंक बढ़कर 58
- 544.88 के स्तर पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (31 मार्च 2023, शुक्रवार) बढ़त के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सेंसेक्स 584.79 अंक यानि कि 1.01% बढ़कर 58,544.88 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 161.70 अंक यानी कि 0.95% फीसदी की बढ़त के साथ 17,242.40 के स्तर पर खुला।
शुरुआती कारोबार के दौरान लगभग 1532 शेयरों में तेजी रही, वहीं 439 शेयरों में गिरावट और 148 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। इस दौरान निफ्टी पर अडानी एंटरप्राइजेज, नेस्ले इंडिया, रिलायंस इंडस्ट्रीज, अदानी पोर्ट्स और एचसीएल टेक्नोलॉजीज प्रमुख लाभ में थे, जबकि कोल इंडिया, एशियन पेंट्स, आईटीसी, डिविस लैब्स और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के शेयर लाल निशान पर थे।
आपको बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (30 मार्च 2023, गुरुवार) रामनवमी के अवसर पर बाजार बंद रहा था। इसके पहले सत्र (29 मार्च 2023, बुधवार) में बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 207.08 अंक यानी कि 0.36 फीसदी की बढ़त के साथ 57,820.80 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 64.60 अंक यानी कि 0.38 फीसदी की बढ़त के साथ 17,016.30 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 346.37 अंक यानी कि 0.60% फीसदी की बढ़त के साथ 57,960.09 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 129.00 अंक यानी कि 0.76% फीसदी की बढ़त के साथ 17,080.70 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   31 March 2023 10:19 AM IST