Opening Bell: सेंसेक्स में 209 अंक की गिरावट, निफ्टी 15678 के स्तर पर खुला
- निफ्टी 67.80 अंक नीचे 15678.70 पर खुला
- सेंसेक्स 209.12 अंक नीचे 52369.64 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के तीसरे दिन (28 जुलाई, बुधवार) गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 209.12 अंक यानी कि 0.40 फीसदी नीचे 52369.64 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 67.80 अंकों यानी कि 0.43 फीसदी की गिरावट के साथ 15678.70 के स्तर पर खुला।
आसमान छूकर 11 वें दिन स्थिर हैं पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें आज कितनी चुकान होगी कीमत
प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 259.30 अंक ऊपर 52838.06 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 30.40 अंक ऊपर 15776.90 पर था।
शुरुआती कारोबार में 1160 शेयरों में तेजी आई, 817 शेयरों में गिरावट आई और 90 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। आज ITC, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, मारुति, इंडसइंड बैंक, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं NTPC, ICICI बैंक, SBI, LT, HDFC बैंक, TCS, HDFC, HCL टेक, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा स्टील, टाइटन, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, डॉक्टर रेड्डी, कोटक बैंक, इंफोसिस, रिलायंस, भारती एयरटेल, सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और बजाज फिनसर्व के शेयर लाल निशान पर खुले।
दीन दयाल इन्वेस्टमेंट्स के तकनीकी विश्लेषक मनीष हाथीरमानी ने कहा कि, सूचकांक 15,600 के अपने अल्पकालिक समर्थन के करीब है। अगर इसे बंद आधार पर तोड़ता है, तो अगला पिट स्टॉप 15,400 होगा जो एक महत्वपूर्ण मध्यम अवधि का समर्थन है। अगर हम इसे भी तोड़ते हैं, तो हम वर्तमान अपट्रेंड को विराम दे सकते हैं।
पेट्रोल- डीजल जल्द हो सकता है सस्ता, ओपेक+ देशों के इस निर्णय का होगा असर
उन्होंने कहा, व्यापारियों को इस बाजार की तेजी की प्रवृत्ति का पुनर्मूल्यांकन करने की आवश्यकता होगी। अगर कोई भी स्तर नहीं टूटता है, तो हम 15,400 और 15,900 के बीच की सीमा में बने रहेंगे।
Created On :   28 July 2021 11:37 AM IST