बाजार ने रचा इतिहास, पहली बार सेंसेक्स 55 हजार के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त तेजी
- सेंसेक्स 220 अंकों की बढ़त के साथ 55000 के पार खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पांचवे और आखिरी दिन (13 अगस्त, शुक्रवार) रिकॉर्ड स्तर पर खुला। सेंसेक्स पहली बार 55 हजार के पार जा पहुंचा, वहीं निफ्टी भी 16 हजार के पार रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 220 अंकों की बढ़त के साथ 55000 के पार खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 16400 के पार खुला।
बता दें कि बीते कारोबारी दिन (12 अगस्त, गुरुवार) बाजार मजबूती के साथ खुला था। सेंसेक्स 149.92 अंक ऊपर 54,675.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 41.20 अंकों की बढ़त के साथ 16323.50 के स्तर पर खुला था।
जबकि शाम को बंद होते समय बाजार ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। सेंसेक्स 318.05 अंकों यानी कि 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 54,843.98 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 82.15 अंकों की तेजी के साथ 16,364.40 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   13 Aug 2021 9:57 AM IST