जबरदस्त तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 58300 के पार, निफ्टी में भी उछाल

Opening Bell: Market opened with tremendous momentum, Sensex crossed 58300, Nifty also jumped
जबरदस्त तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 58300 के पार, निफ्टी में भी उछाल
Opening Bell जबरदस्त तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 58300 के पार, निफ्टी में भी उछाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 73.70 अंकों की तेजी के साथ 17397.30 पर खुला
  • सेंसेक्स 269.92 अंकों की तेजी के साथ 58399.87 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन  (06 सितंबर, सोमवार) जबरदस्त तेजी के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में भी रिकॉर्ड तोड़ बढ़त का सिलसिला जारी रहा। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 269.92 अंकों की तेजी के साथ 58399.87 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 73.70 अंकों की बढ़त के साथ 17397.30 के स्तर पर खुला।

आज नहीं घटे पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत

प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 229.28 अंक ऊपर 58,359.23 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 116.40 अंक ऊपर 17,440 पर था। आज शुरुआती कारोबार में 1456 शेयरों में तेजी देखी गई, 409 शेयरों में गिरावट आई और 122 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ। 

आज शुरुआती कारोबार के दौरान ICICI बैंक, SBI, NTPC, HDFC, LT, HCL टेक, HDFC बैंक, ITC, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, बजाज ऑटो,  एक्सिस बैंक, डॉक्टर रेड्डी, बजाज फिनसर्व, अल्ट्राटेक सीमेंट, भारती एयरटेल, मारुति, कोटक बैंक, सन फार्मा,  इंडसइंड बैंक और इंफोसिस के शेयर हरे निशान पर खुले। 

वहीं TCS, टाइटन, टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड, टेक महिंद्रा, नेस्ले इंडिया और एशियन पेंट्स के शेयर लाल निशान पर खुले। बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज सभी सेक्टर्स हरे निशान पर खुले। इनमें IT, PSU बैंक, FMCG, बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विस, ऑटो, मीडिया, रियल्टी, मेटल और फार्मा शामिल हैं।

बता दें कि, बीते सत्र (03 सितंबर, शुक्रवार) में बाजार रिकॉर्ड स्तर पर खुला था। सेंसेक्स पहली बार 217.58 अंकों की बढ़त के साथ 58070.12 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 61.80 अंकों की बढ़त के साथ 17296 के स्तर पर खुला था। जबकि बीते कारोबारी दिन (02 सितंबर, गुरुवार) बाजार मामूली बढ़त के साथ खुला था।

वित्त वर्ष 2022 में देश के सीएडी को 1 फीसदी से अधिक आर्थिक गतिविधियों में तेजी

वहीं दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद बाजार रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 277.41 अंकों की तेजी के साथ 58,129.95 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 89.45 अंकों की तेजी के साथ 17,323.60 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   6 Sept 2021 10:20 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story