जबरदस्त तेजी के साथ खुला बाजार, सेंसेक्स 58700 के पार, निफ्टी में भी उछाल
- निफ्टी 27.80 अंकों की तेजी के साथ 17547.30 पर खुला
- सेंसेक्स 80.46 अंकों की तेजी के साथ 58803.66 पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (16 सितंबर, गुरुवार) उच्च स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स व निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 80.46 अंकों की तेजी के साथ 58803.66 के स्तर पर खुला।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 27.80 अंकों की तेजी के साथ 17547.30 के स्तर पर खुला। यह सेंसेक्स-निफ्टी का उच्च स्तर है।
खुदरा महंगाई दर अगस्त में घटकर 5.30% पर पहुंची, दिखी मामूली गिरावट
आज शुरुआती कारोबार के दौरान HCL टेक, SBI, ICICI बैंक, ITC, LT, TCS, NTPC, HDFC, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, भारती एयरटेल, पावर ग्रिड, इंडसइंड बैंक, टाटा स्टील, बजाज फिनसर्व, टाइटन, बजाज ऑटो, बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, डॉक्टर रेड्डी, रिलायंस, इंफोसिस, एक्सिस बैंक, मारुति, एशियन पेंट्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और कोटक बैंक के शेयर हरे निशान पर खुले। वहीं HDFC बैंक, नेस्ले इंडिया, हिंदुस्तान यूनिलीवर, टेक महिंद्रा के शेयर लाल निशान पर खुले।
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (15 सितंबर, बुधवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 49.76 अंकों की बढ़त के साथ 58296.85 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 13.80 अंकों की तेजी के साथ 17393.80 के स्तर पर खुला था।
आरबीआई ने केवाईसी अपडेट की आड़ में धोखाधड़ी के खिलाफ चेतावनी दी
जबकि वहीं दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 476.11 अंकों की तेजी के साथ 58,723.20 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 139.45 अंकों की बढ़त के साथ 17,519.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   16 Sept 2021 10:04 AM IST