Opening Bell: सपाट स्तर पर खुला बाजार, निफ्टी में उछाल, सेंसेक्स में हल्की गिरावट
- निफ्टी 8.60 अंक की उछाल के साथ खुला
- सेंसेक्स 7.49 अंकों की मामूली गिरावट पर खुला
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (06 जुलाई, मंगलवार) सपाट स्तर पर खुला। इस दौरान सेंसेक्स में मामूली गिरावट, वहीं निफ्टी में उछाल देखने को मिली। प्री ओपन के दौरान सुबह 9.02 बजे सेंसेक्स 82.73 अंक यानी कि 0.16 फीसदी ऊपर 52962.73 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 13.20 अंक यानी कि 0.08 फीसदी नीचे 15821.20 पर था।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 7.49 अंकों यानी कि 0.01 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 52872.51 के स्तर पर खुला।
पेट्रोल- डीजल की कीमत में आज हुई बढ़ोतरी या कटौती? यहां जानिए
जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 8.60 अंक यानी कि 0.05 फीसदी ऊपर 15843.00 के स्तर पर खुला।
आज शुरुआती कारोबार के दौरान एचडीएफसी, एनटीपीसी, एचडीएफसी बैंक, एसबीआई, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, एल एंड टी, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, मारुति, बजाज ऑटो, टाइटन, डॉक्टर रेड्डी, सन फार्मा, अल्ट्राटेक सीमेंट, और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले।
वहीं आईसीआईसीआई बैंक, टीसीएस, आईटीसी, रिलायंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फिनसर्व, नेस्ले इंडिया, टेक महिंद्रा और भारती एयरटेल के शेयर लाल निशान पर खुले। आज कुल आज 1482 शेयरों में तेजी आई, 436 शेयरों में गिरावट आई और 72 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ
बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (05 जुलाई, सोमवार) बाजार बढ़त के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 228.23 अंकों यानी कि 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 52712.90 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 69.30 अंक यानी कि 0.44 फीसदी ऊपर 15791.50 के स्तर पर खुला था।
Cryptocurrency Trading की सोच रहे हैं तो इन बातों का रखें ध्यान
वहीं शाम को भी बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। इस दौरान सेंसेक्स 395.33 अंकों की तेजी के साथ 52880 पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 112.15 अंको की बढ़त के साथ 15,834.35 पर बंद हुआ था।
Created On :   6 July 2021 9:32 AM IST