Opening Bell: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 120 अंक नीचे खुला, निफ्टी भी लुढ़का

Opening Bell: Market declines, Sensex opens down 120 points, Nifty also fall
Opening Bell: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 120 अंक नीचे खुला, निफ्टी भी लुढ़का
Opening Bell: बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 120 अंक नीचे खुला, निफ्टी भी लुढ़का
हाईलाइट
  • निफ्टी 48.45 अंक नीचे 15
  • 703.95 पर खुला
  • सेंसेक्स 120.52 अंक नीचे 52
  • 432.88 पर खुला

डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के दूसरे दिन (20 जुलाई, मंगलवार) भी गिरावट के साथ खुला। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही लाल निशान पर खुले। इस दौरान बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 120.52 अंक यानी कि 0.23 फीसदी नीचे 52,432.88 के स्तर पर खुला।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 48.45 अंकों यानी कि 0.31 फीसदी की गिरावट के साथ 15,703.95 के स्तर पर खुला। 

पेट्रोल-डीजल से सरकार ने कमाए 3.35 लाख करोड़ रुपए

आज शुरुआती कारोबार के दौरान NTPC, ITC, मारुति, अल्ट्राटेक सीमेंट, डॉक्टर रेड्डी, टाटा स्टील, नेस्ले इंडिया, कोटक बैंक, टेक महिंद्रा, पावर ग्रिड, एशियन पेंट्स,  सन फार्मा, एक्सिस बैंक, बजाज ऑटो और बजाज फाइनेंस के शेयर हरे निशान पर खुले।

वहीं TCS, HDFC, HCL, ICICI बैंक, HDFC बैंक, SBI, टाइटन, इंफोसिस, रिलायंस, भारती एयरटेल और टेक के शेयर लाल निशान पर खुले। 

बता दें कि, बीते कारोबारी दिन (19 जुलाई, सोमवार) बाजार भारी गिरावट के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स 533.07 अंक यानी कि 1.00 फीसदी नीचे 52,606.99 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 168.90 अंकों यानी कि 1.06 फीसदी की गिरावट के साथ 15,754.50 के स्तर पर खुला था। 

पेट्रोल- डीजल जल्द हो सकता है सस्ता, ओपेक+ देशों के इस निर्णय का होगा असर

वहीं दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद सेंसेक्स 586.66 अंक यानी कि 1.10 फीसदी नीचे 52,553.40 के स्तर पर बंद हुआ था। जबकि निफ्टी 171.00 अंक यानी कि 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 15,752.40 के स्तर पर बंद हुआ था। 

Created On :   20 July 2021 10:32 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story