कोविड-19: बुजुर्ग, बच्चों में बांटने के लिए आईटीसी ने बनाए अलग-अलग बंडल

Kovid-19: ITC created separate bundles to distribute among the elderly and children
कोविड-19: बुजुर्ग, बच्चों में बांटने के लिए आईटीसी ने बनाए अलग-अलग बंडल
कोविड-19: बुजुर्ग, बच्चों में बांटने के लिए आईटीसी ने बनाए अलग-अलग बंडल

नई दिल्ली, 5 अप्रैल (आईएएनएस)। खाने-पीने की ब्रांडेड चीजें बनाने व बेचने वाली देश की प्रमुख कंपनी आईटीसी ने कोरोवायरस के प्रकोप के कारण पैदा हुए संकट में बुजुर्गों और बच्चों के बीच बांटने के लिए उनकी जरूरतों की वस्तुओं के अलग-अलग बंडल बनाए हैं।

बुजुर्गों के लिए बनाए गए बंडल, बॉक्स ऑफ होप में आशीर्वाद आटा, नमक, मसाले हैं तो बच्चों के लिए बनाए बंडल बॉक्स ऑफ हैप्पीनेस में सनफीस्ट बिस्कुट, यिप्पी नूडल्स, जेलिमल्स, नेचुरल जूस और बिंगो स्नैक्स शामिल हैं।

आईटीसी ने एक बयान में बताया कि कंपनी ने 150 करोड़ रुपये के कोविड-19 इमरजेंसी फंड बनाया है और इसी फंड से कंपनी गैर-सरकारी संगठन यानी एनजीओ के माध्यम से बुजुर्गों और बच्चों के बीच उनके लिए बनाए गए बंडल बांटेगी।

आईटीसी के प्रवक्ता ने कहा, कोरोना संकट की घड़ी में जरूरतमंद बच्चों और बुजुर्गों को खाने-पीने की चीजों मुहैया करवाने के लिए कंपनी ने अलग-अलग बंडल बनाए हैं।

कंपनी ने इसके लिए कुछ एनजीओ को इस कार्य में शामिल किया है।

Created On :   6 April 2020 11:04 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story