ऑनलाइन रेलवे टिकट करना हुआ महंगा, लेकिन ऐसे बचा सकते हैं पैसे
- ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग पर देना होगा सर्विस चार्ज
- भीमएप के जरिए बचा सकते हैं पैसा
- स्लीपर टिकट पर 20 और एसी क्लास के लिए 40 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक सितंबर से देश में कई नए बदलाव होने जा रहे हैं। अब ऑनलाइन रेलवे टिकट बुक करने का असर सीधे जनता की जेबों पर पड़ेगा। आज (1 सितंबर) से जनता तो टिकट बुकिंग पर पहले से ज्यादा पैसा देना होगा। अब ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुकिंग पर जनता को सर्विस चार्ज देना होगा। आईआरसीटीसी ई-टिकट बुक करने पर 20 रुपए से 40 रुपए का सर्विस चार्ज वसूलेगा।
आईआरसीटीसी के अनुसार, सर्विस चार्ज लागू होने के बाद एसी टिकट खरदीने पर 30 रुपए और नॉन एसी टिकट पर15 रुपए देने होंगे। वहीं इसके अतिरिक्त पैसेंजरों को जीएसटी भी देना होगा। जबकि स्लीपर टिकट पर 20 रुपए और एसी क्लास के ई-टिकट पर 40 रुपए का सर्विस चार्ज देना होगा।
ऐसे बचा सकते हैं पैसा :
वहीं ग्राहक भीमएप के जरिए अपना पैसा बचा सकते हैं। भीमएप से पैमेंट करने पर स्लीपर सीट के लिए 10 रुपए सर्विस चार्ज देना होगा। वहीं एसी टिकट का पैमेंट पर 20 रुपए सर्विस चार्ज लगेगा। इस तरह पैसेंजर अपना पैसा बचा सकते हैं।
Created On :   1 Sept 2019 4:06 AM GMT