आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम पर टिकी होगी निवेशकों की नजर

Investors eyes will be on the outcome of RBIs monetary policy review meeting
आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम पर टिकी होगी निवेशकों की नजर
महाराष्ट्र आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम पर टिकी होगी निवेशकों की नजर
हाईलाइट
  • आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम पर टिकी होगी निवेशकों की नजर

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। बीते सप्ताह निवेशकों की जबरदस्त लिवाली के दम पर करीब ढाई प्रतिशत की छलांग लगाने वाले घरेलू शेयर बाजार की चाल अगले सप्ताह नौ फरवरी को होने वाली भारतीय रिजर्व बैंक की द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम और रुपये के उतार-चढ़ाव से तय होगी। एलआईसी के आईपीओ संबंधित खबरों पर भी निवेशकों का ध्यान रहेगा।

गत सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 1,444.59 अंक यानी 2.53 प्रतिशत की छलांग लगाकर 58,644.82 अंक पर और एनएसई का निफ्टी 414.35 अंक यानी 2.42 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,516.30 अंक पर बंद हुआ।

बीते सप्ताह दिग्गज कंपनियों की तरह मंझोली और छोटी कंपनियों ने भी जमकर मुनाफा कमाया। इस दौरान बीएसई का मिडकैप 2.33 और स्मॉलकैप 2.63 प्रतिशत की तेजी में रहा।

बाजार विश्लेषकों के मुताबिक बीते सप्ताह शेयर बाजार में दो रुख देखा गया। सप्ताह के शुरूआती तीन दिन निवेशकों ने जहां जमकर लिवाली की, बाद के दो दिन बाजार पर मुनाफावसूली हावी रही। सेंसेक्स आलोच्य सप्ताह में 56,400 - 59650 अंक और निफ्टी 16,825 - 17,800 अंक के दायरे में रहा।

समीक्षाधीन सप्ताह में बाजार पर घरेलू कारक का ही असर देखा गया और आने वाले सप्ताह भी वैश्विक रुख का बाजार पर कम ही असर रहेगा। विदेशी संस्थागत निवेशक शुद्ध बिकवाल बने हुए हैं।

अगले सप्ताह नौ फरवरी को आरबीआई की मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक के परिणाम की घोषणा होनी है, जिस पर निवेशकों की निगाहें होंगी। ऐसा माना जा रहा है कि इस बार नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा। कंपनियों के तिमाही परिणाम के नतीजे, रुपये की चाल और कच्चे तेल की कीमतें भी निवेश धारणा को प्रभावित करेंगी।

 

(आईएएनएस)

Created On :   6 Feb 2022 2:31 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story