कोरोना का असर: IndiGo अपने 10 प्रतिशत स्टाफ की करेगी छंटनी

IndiGo to lay off 10 percent of its staff
कोरोना का असर: IndiGo अपने 10 प्रतिशत स्टाफ की करेगी छंटनी
कोरोना का असर: IndiGo अपने 10 प्रतिशत स्टाफ की करेगी छंटनी
हाईलाइट
  • इंडिगो अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी
  • इंडिगो के कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च 2019 को 23
  • 531 थी
  • कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजय दत्ता ने सोमवार को इसकी जानकारी दी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयरलाइन इंडिगो अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों की छंटनी करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजय दत्ता ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से पैदा हुए आर्थिक संकट के चलते कंपनी को यह फैसला लेना पड़ा। दत्ता ने एक बयान में कहा कि मौजूदा हालात को देखते हुए उसमें कंपनी को चलाते रहने के लिए बिना कुछ बलिदान दिए इस आर्थिक संकट से निपटना मुश्किल है। 

उन्होंने कहा कि ऐसे में हर संभव उपाय पर गौर करने के बाद यह फैसला लिया गया है कि हमें अपने कार्यबल में 10 प्रतिशत की कमी करने का पीड़ादायक फैसला लेना होगा। इंडिगो के इतिहास में इतना दुखद कदम पहली बार उठाया जा रहा है। इंडिगो के कर्मचारियों की संख्या 31 मार्च 2019 को 23,531 थी।

Created On :   20 July 2020 9:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story