इंडिगो वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में करेगी 35 फीसद तक कटौती

IndiGo announces salary cuts for senior employees to 35 percent
इंडिगो वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में करेगी 35 फीसद तक कटौती
इंडिगो वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में करेगी 35 फीसद तक कटौती
हाईलाइट
  • आर्थिक संकट से निपटने के लिए वह अपने कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसद की कटौती और करेगी
  • इंडिगो ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में अब 35 फीसद तक कटौती करने की घोषणा की है
  • कंपनी ने 20 जुलाई को घोषणा की कि वह इस कटौती को थोड़ा और बढ़ाने जा रही है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोविड-19 संकट के बीच इंडिगो ने अपने वरिष्ठ कर्मचारियों के वेतन में अब 35 फीसद तक कटौती करने की घोषणा की है। कंपनी ने बताया है कि यह कदम नकदी प्रबंधन के लिए उठाया गया है। मई के बाद से इंडिगो अपने वरिष्ठ कर्मियों के वेतन में 25 फीसद तक की कटौती कर रही है। कंपनी ने 20 जुलाई को घोषणा की कि वह इस कटौती को थोड़ा और बढ़ाने जा रही है। 

महामारी की वजह से कंपनी के सामने खड़े हुए आर्थिक संकट से निपटने के लिए वह अपने कर्मचारियों के वेतन में 10 फीसद की कटौती और करेगी। इंडिगो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रणजय दत्ता ने एक ई-मेल में कर्मचारियों से कहा कि मैं अपनी खुद की वेतन कटौती को बढ़ाकर 35 फीसद कर रहा हूं। मैं हमारे सभी वरिष्ठ उपाध्यक्षों और उससे ऊपर के अधिकारियों से 30 फीसद वेतन कटौती करने के लिए कह रहा हूं। सभी पायलटों की वेतन कटौती बढ़ाकर 28 फीसद कर दी गयी है। जबकि सभी उपाध्यक्षों के वेतन में 25 फीसद कटौती और एसोसिएट उपाध्यक्षों के वेतन में 15 फीसद की कटौती होगी।

उन्होंने कहा कि यह वेतन कटौती एक सितंबर से लागू होगी। इस घोषणा से पहले दत्ता 25 फीसद, सभी वरिष्ठ उपाध्यक्ष और उससे ऊपर के अधिकारी 20 फीसद, सभी उपाध्यक्ष 15 फीसद और सभी एसोसिएट उपाध्यक्ष 10 फीसद की वेतन कटौती ले रहे थे। इसके अलावा मई में इंडिगो बैंड-डी और चालक दल के सदस्यों के वेतन में 10 फीसद और बैंड-सी के कर्मचारियों के वेतन में पांच फीसद की कटौती की थी। 

Created On :   28 July 2020 11:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story