डॉलर के मुकाबले रुपया पस्त, 80 से भी नीचे पहुंचा 

Indian Rupee hit all time low in comparison to US Dollar
डॉलर के मुकाबले रुपया पस्त, 80 से भी नीचे पहुंचा 
रुपया बेहाल डॉलर के मुकाबले रुपया पस्त, 80 से भी नीचे पहुंचा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भारतीय रुपया मौजूदा वक्त में खराब दौर से गुजर रहा है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रूपये की वैल्यू तेजी के साथ गिरावट का सामना कर रही है। इसी के साथ मंगलवार को रूपये ने रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की, जहां यह पहली बार 80 से भी नीचे चला गया। शेयर बाजार के अनुसार अब 1 डॉलर की कीमत 80.06 पहुंच गई है। इससे पहले सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 79.9775 पर बंद हुआ था।

रिजर्व बैंक (RBI) के तमाम प्रयासों के बावजूद भी रुपये की कीमत स्थिर नहीं हो पा रही है। अगर इस साल के आंकड़ों पर नजर डाले तो रुपया मौजूदा फाइनेंसियल ईयर में 7 फीसदी तक कमजोर हो गया है। 

रुपये की लगातार गिरती कीमतों पर वित्त मंत्री निर्मला सीताराम ने हाल ही में कहा है कि रुपये में हालिया गिरावट का कारण कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Prices) में आई तेजी और रूस-यूक्रेन के बीच महीनों से जारी जंग (Russia-Ukraine War) है। 

बता दें कि, भारतीय रुपये के अलावा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले ब्रिटिश पाउंड (British Pound) और जापानी येन (Japanese Yen) भी कमजोर हुए हैं। 

इसलिए बढ़ रहा डॉलर का भाव ...

दरअसल, कोरोना महामारी और रूस-यूक्रेन युद्ध ने पूरी दुनिया पर आर्थिक मंदी का जोखिम खड़ा कर दिया है। अमेरिका में भी महंगाई अपने उच्च स्तर पर है। इस दौरान महंगाई पर काबू पाने के लिए फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) तेजी से ब्याज दरें बढ़ा रहा है और उधर वैश्विक मंदी के डर के बीच विदेशी निवेशक उभरते बाजारों से पैसे निकालकर डॉलर में इन्वेस्ट कर रहे हैं। यही कारण है, जो डॉलर के भाव बाकी मुद्राओं के मुकाबले लगातार बढ़ रहे हैं।

Created On :   19 July 2022 5:14 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story