देश में पीएंडजी की सबसे बड़ी फैसिलिटी बनने की ओर हैदराबाद साइट

देश में पीएंडजी की सबसे बड़ी फैसिलिटी बनने की ओर हैदराबाद साइट
देश में पीएंडजी की सबसे बड़ी फैसिलिटी बनने की ओर हैदराबाद साइट
प्रॉक्टर एंड गैंबल देश में पीएंडजी की सबसे बड़ी फैसिलिटी बनने की ओर हैदराबाद साइट
हाईलाइट
  • फैसिलिटी में अब तक 1
  • 700 करोड़ रुपये का निवेश किया है

डिजिटल डेस्क, हैदराबाद। प्रॉक्टर एंड गैंबल की हैदराबाद स्थित साइट देश में उसकी सबसे बड़ी फैसिलिटी बनने की दिशा में है।

हैदराबाद के बाहरी इलाके कोठुर में 170 एकड़ में कंपनी का यह परिसर फैला है। फिलहाल कंपनी इसमें से 35 प्रतिशत भूमि का ही इस्तेमाल कर रही है।

सोमवार को यहां देश की पहली लिक्वि ड डिटर्जेट फैक्ट्री खोली गई। इस इकाई की स्थापना में कंपनी ने करीब 200 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

कंपनी ने गत सात साल में इस फैसिलिटी में अब तक 1,700 करोड़ रुपये का निवेश किया है।

तेलंगाना के उद्योग मंत्री के टी रामाराव ने लिक्वि ड डिटर्जेट इकाई का उद्धाटन किया। उन्होंने कंपनी से कहा कि वह पूरे परिसर का इस्तेमाल करने की अपनी योजना में तेजी लाये और छह से दस हजार स्थानीय लोगों को रोजगार दे।

इस संयंत्र में अभी एरियल, टाइड और पैम्पर ब्रांड के उत्पादों का निर्माण होता है। पीएंडजी की भारतीय इकाई के सीईओ मधुसूदन गोपालन ने कहा कि हैदराबाद निवेश माहौल के लिये अनुकूल है।

(आईएएनएस)

Created On :   2 May 2022 2:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story