सनसिटी परिसर में भव्य जैन मंदिर की हुई स्थापना
डिजिटल डेस्क, भोपाल। सेज ग्रुप का अग्रवाल कंस्ट्रक्शन रियल एस्टेट क्षेत्र में टॉप ब्रांड के रूप में अपनी जगह बना चूका है। विगत चार वर्षो के सफलतम सफर में ग्रुप ने भोपाल शहर को 36 रेजिडेंशियल व कमर्शियल प्रोजेक्ट दिए है 13000 से अधिक संतुष्ट ग्राहक ग्रुप से जुड़े हुए है। सेज ग्रुप के सभी प्रोजेक्ट में परिवार के लिए सभी मॉडर्न सुविधाएं दी जाती है जैसे भरपूर ओपन स्पेस, गार्डन्स, क्लब, कम्युनिटी हॉल, प्ले एरिया व मंदिर आदि। सेज ग्रुप के सहारा बाई पास, कटारा एक्सटेंशन स्थित सेज यूनिवर्सिटी, सेज सनसिटी फेज 1 2, सेज सन विलाज के मध्य में भव्य जैन मंदिर की स्थापना की गयी है, इस अवसर पर कैंपस में "श्री 1008 अभिनंदन नाथ दिगंबर जैन मंदिर" में श्री मजजिनेंद्र वेदी प्रतिष्ठा कलशरोहण एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन 5 एवं 6 दिसंबर को किया गया जिसमे जैन समाज बंधू व शहर के गण मान्य लोग उपस्थित थे। इस भव्य आयोजन में विधि विधान व मंत्रोचार के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी जैन बंधू व अथितियो का अभिवादन किया। उन्होंने कहा इस मंदिर निर्माण से आस पास के क्षेत्र में निवास कर रहे जैन बंधुओ को पूजा व धार्मिक आयोजन करने में सुविधा होगी। परिसर में भव्य राधा कृष्ण मंदिर पहले से ही बना हुआ है जहाँ वर्ष भर कॉलोनी के रहवासी व यूनिवर्सिटी के छात्र धार्मिक आयोजन करते रहते है।
Created On :   6 Dec 2022 6:27 PM IST