भारत में नई उंचाई को छूआ सोना, वैश्विक बाजार में 1 महीने के उंचे स्तर पर

Gold touched new high in India, 1-month high in global market
भारत में नई उंचाई को छूआ सोना, वैश्विक बाजार में 1 महीने के उंचे स्तर पर
भारत में नई उंचाई को छूआ सोना, वैश्विक बाजार में 1 महीने के उंचे स्तर पर

मुंबई, 22 जून (आईएएनएस)। विदेशी बाजारों से मिले तेजी के रुझानों सोमवार को घरेलू वायदा एवं हाजिर बाजार में सोने का भाव रिकॉर्ड उंचाई पर चला गया और चांदी की भी चमक बढ़ गई। हालांकि बाद में मुनाफावसूली के चलते सोने का भाव रिकॉर्ड उंचाई से थोड़ा फिसला, फिर भी पिछले सत्र के मुकाबले महंगी धातुओं में तेजी बनी हुई थी।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव करीब एक महीने से ज्यादा समय के उंचे स्तर पर चला गया है, जबकि पांच जून के बाद पीली धातु 100 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा महंगी हो गई है।

कमोडिटी बाजार के जानकार बताते हैं कि विदेशों में कोरोना महामारी का प्रकोप दोबारा गहराने से बनी अनिश्चितता के माहौल में बुलियन में तेजी बनी हुई है।

भारतीय सर्राफा बाजार में 24 कैरट सोने (999 शुद्धता) का भाव रिकॉर्ड 4815 रुपये प्रति 10 ग्राम तक चला गया। हालांकि बाद में रिकॉर्ड उंचाई थोड़ा फिसलने के बावजूद पिछले सप्ताह के मुकाबले करीब 500 रुपये की तेजी के साथ 48026 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ था। चांदी का भाव भी 49261 रुपये प्रति किलो की उंचाई को छूने के बाद पिछले सत्र से 400 रुपये से ज्यादा की तेजी के साथ 48528 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ था।

सोने और चांदी के ये रेट इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) से मिले हैं। आईबीजेए के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता ने बताया कि विदेशी बाजारों में सोने में आई तेजी से घरेलू सर्राफा बाजार में आरंभिक कारोबार के दौरान तेजी आई। उन्होंने बताया कि बाद में मुनाफावसूली के चलते सोने का भाव रिकॉर्ड उंचाई से नीचे आ गया। हालांकि वायदा बाजार में सोना रिकॉर्ड 48289 रुपये के स्तर को छूने के बाद फिसलकर लाल निशान के साथ कारोबार कर रहा था।

भारतीय वायदा बाजार मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने के अगस्त वायदा अनुबंध में दोपहर 13.38 बजे पिछले सत्र से 55 रुपये की गिरावट के साथ 47882 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले 48000 रुपये पर खुलने के बाद 48289 रुपये प्रति 10 ग्राम तक उछला जोकि अब तक का सबसे उंचा स्तर है।

एमसीएक्स पर चांदी का जुलाई अनुबंध 221 रुपये की तेजी के साथ 48857 रुपये प्रति किलो पर बना हुआ था जबकि इससे पहले भाव 49261 रुपये प्रति किलो तक उछला।

केडिया एडवायजरी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि विदेशी बाजार से मिले सकारात्मक तेजी के अलावा घरेलू शेयर बाजार में अनिश्चितता की स्थिति और बीते दिनों डॉलर के मुकाबले रुपये में आई कमजोरी के चलते घरेलू बाजार में महंगी धातुओं के दाम में तेजी आई है।

अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर सोने के अगस्त अनुबंध में पिछले सत्र से 6.10 डॉलर यानी 0.35 फीसदी की तेजी के साथ 1759.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने का भाव 1775.05 डॉलर प्रति औंस तक उछला जोकि 18 मई के बाद का सबसे उंचा स्तर है जब सोने का भाव 1775.80 डॉलर प्रति औंस तक उछला था। वहीं, पांच जून को सोने का भाव कॉमेक्स पर 1671.70 तक टूटा था जिसके बाद सोने में 103.35 डॉलर प्रति औंस की तेजी आई है।

कॉमेक्स पर चांदी के जुलाई अनुबंध में पिछले सत्र से 0.73 फीसदी की तेजी के साथ 17.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था।

Created On :   22 Jun 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story