माल लदान में पूर्व मध्य रेल ने किया कीर्तिमान स्थापित, जनवरी तक रिकॉर्ड 135.35 मिलियन टन माल ढुलाई

माल लदान में पूर्व मध्य रेल ने किया कीर्तिमान स्थापित, जनवरी तक रिकॉर्ड 135.35 मिलियन टन माल ढुलाई
रिकार्ड कायम माल लदान में पूर्व मध्य रेल ने किया कीर्तिमान स्थापित, जनवरी तक रिकॉर्ड 135.35 मिलियन टन माल ढुलाई
हाईलाइट
  • 2022 तक 135.35 मिलियन टन माल का लदान किया गया है

डिजिटल डेस्क, हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल ने माल लदान के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 के जनवरी माह तक रिकॉर्ड 135.35 मिलियन टन माल ढुलाई की है। यह ढुलाई पूर्व मध्य रेल द्वारा अब तक किसी भी वर्ष में जनवरी माह तक की गयी माल ढुलाई की तुलना में सर्वाधिक है तथा रेलवे बोर्ड द्वारा जनवरी माह तक दिये गये लक्ष्य 133.93 मिलियन टन को पीछे छोड़ दिया है।

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को बताया कि पूर्व मध्य रेल द्वारा रिकार्ड कायम करते हुए चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 के अप्रैल से जनवरी, 2022 तक 135.35 मिलियन टन माल का लदान किया गया है, जबकि पिछले वर्ष (वित्तीय वर्ष 2020-21) के इसी अवधि में 112.64 मिलियन टन माल का लदान किया गया था। इस प्रकार चालू वित्तीय वर्ष के जनवरी माह तक किया गया माल लदान पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 20.59 प्रतिशत अधिक है।

उन्होंने बताया कि सिर्फ इस वर्ष जनवरी में कुल 15.92 मीलियन टन का रिकॉर्ड माल लदान किया गया जो पूर्व मध्य रेल के अब तक के जनवरी माह में किये गये माल लदान की तुलना में सर्वाधिक है। यह लदान जनवरी, 2021 में किए गए 12.67 मिलियन टन से 25.65 प्रतिशत एवं लक्ष्य से 5.57 प्रतिशत अधिक है।

उल्लेखनीय है कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में 149.49 मिलियन टन की माल ढुलाई की गयी थी। इसके अगले वित्तीय वर्ष 2020-21 में कोविड-19 के बावजूद 140.17 मिलियन टन माल की ढुलाई की गयी थी जो वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 9 मिलियन टन कम था।

वर्ष 2012-13 में 102.53 मिलियन टन माल ढुलाई करते हुए पूर्व मध्य रेल 100 मिलियन टन या उससे अधिक माल ढुलाई का लक्ष्य हासिल करने वाले क्षेत्रीय रेलों के विशिष्ट क्लब का 5वां सदस्य बन गया था। इसके पश्चात पूर्व मध्य रेल लगातार 100 मिलियन टन से ज्यादा माल लदान करता आ रहा है।

 

 (आईएएनएस)

Created On :   22 Feb 2022 7:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story