E-Commerce कंपनियों के सभी कर्मचारियों के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना अनिवार्य

Draft e com SOP COO responsible for meeting norms staff to download Aarogya Setu app
E-Commerce कंपनियों के सभी कर्मचारियों के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना अनिवार्य
E-Commerce कंपनियों के सभी कर्मचारियों के लिए ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना अनिवार्य

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी के दौरान परिचालन के लिए E-Commerce कंपनियों के सभी कर्मचारियों को ‘आरोग्य सेतु एप’ डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। इसकी जिम्मेदारी E-Commerce कंपनियों के मुख्य परिचालन अधिकारियों (सीओओ) को दी गयी है। E-Commerce कंपनियों के परिचालन के लिए तैयार किये गये नियमों के मसौदे में इसके अलावा कई अन्य मानक परिचालन प्रक्रियाओं को जगह दी गयी है।

मसौदे के मुताबिक, इन प्रक्रियाओं का मकसद E-Commerce कंपनियों की पूरी आपूर्ति श्रृंखला में कार्यस्थल पर साफ-सफाई और अन्य स्वास्थ्य सुरक्षा मानकों से जुड़ी जानकारी देना है। E-Commerce कंपनियों के मुख्य परिचालन अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वह कंपनी के हर कर्मचारी के फोन में अनिवार्य तौर पर ‘आरोग्य सेतु’ एप डाउनलोड करवाएं। साथ ही सामुदायिक दूरी और साफ-सफाई के नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

इसी तरह क्षेत्रीय स्तर पर विक्रेताओं, गोदामों या बिक्री परिचालन का प्रबंधन देखने वालों की जिम्मेदारी होगी कि वह खांसी, जुकाम, बुखार या सांस लेने में तकलीफ जैसे लक्षण दिखायी देने पर कर्मचारियों की जांच कराये। 

किसी भी कर्मचारी में इसके लक्षण देखे जाने के बाद प्रबंधकों को निकट के अस्पताल को सूचित करना होगा।यदि कोई कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाया जाता है तो तत्काल उस स्थान को खाली करना होगा और सभी सामान इत्यादि को अलग-थलग छोड़ना होगा

Created On :   19 April 2020 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story