Closing bell: मजबूती के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 51 हजार के पार, निफ्टी में भी तेजी
- निफ्टी 36.40 अंक ऊपर 15
- 337.85 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 97.70 अंक ऊपर 51
- 115.22 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (27 मई, गुरुवार) मजबूती के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स 51 हजार और निफ्टी 15 हजार के पार बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में तेजी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 97.70 अंक यानी 0.19 फीसदी ऊपर 51,115.22 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 36.40 अंक यानी 0.24 फीसदी की तेजी के साथ 15,337.85 के स्तर पर बंद हुआ।
फिर बढ़ी पेट्रोल और डीजल की कीमतें , जानें आज आपको कितनी चुकाना होगी कीमत
आज SBI, बाज ऑटो, श्री सीमेंट, कोटक बैंक और टेक महिंद्रा के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं HDFC, ONGC, IOC, भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज FMCG, रियल्टी और फार्मा के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स मजबूती के साथ बंद हुए। इनमें PSU बैंक और मेटल बैंक, प्राइवेट बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, IT, ऑटो, फार्मा और मीडिया शामिल हैं।
आपको बता दें कि, आज सुबह बाजार में मामूली बढ़त देखने को मिली थी। इस दौरान सेंसेक्स 11.78 अंकों यानी 0.02 फीसदी की तेजी के साथ 51029.30 के स्तर पर खुला था। जबकि निफ्टी 4.20 अंक यानी 0.03 फीसदी की मामूली तेजी के साथ 15305.70 के स्तर पर खुला था।
टैक्सपेयर्स को राहत, सरकार ने इनकम टैक्स फाइल करने की समय सीमा बढ़ाई
इससे पहले बीते सत्र (26 मई, बुधवार) में शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ था। सेंसेक्स 379.99 अंक यानी 0.77 फीसदी ऊपर 51,017.52 के स्तर पर रहा था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 93.00 अंक यानी 0.61 फीसदी की तेजी के साथ 15,301.45 के स्तर पर बंद हुआ था।
Created On :   27 May 2021 3:44 PM IST