Closing bell: जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 49580 के पार
- निफ्टी 245.35 अंक ऊपर 14923.15 पर बंद हुआ
- सेंसेक्स 848.18 अंक ऊपर 49580.73 पर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (17 मई, सोमवार) जबरदस्त बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर बंद हुए। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 848.18 अंक यानी 1.74 फीसदी ऊपर 49580.73 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 245.35 अंक यानी 1.67 फीसदी की तेजी के साथ 14923.15 के स्तर पर बंद हुआ।
जानिए आज एक लीटर पेट्रोल- डीजल के लिए कितनी चुकाना होगी कीमत
आज SBI, ICICI बैंक, HDFC बैंक, एक्सिस बैंक और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं SBI लाइफ, सिप्ला, भारती एयरटेल, नेस्ले इंडिया और LT के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।
बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज फार्मा और मीडिया के अतिरिक्स सभी सेक्टर्स हरे निशान पर बंद हुए। इनमें IT, PSU बैंक, FMCG, ऑटो, रियल्टी, प्राइवेट बैंक, मेटल, फार्मा, बैंक और फाइनेंस सर्विसेज शामिल हैं।
Redmi Note 10S स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
बता दें कि, सुबह बाजार मजबूती के साथ खुला था। इस दौरान सेंसेक्स जहां 264.38 अंकों यानी 0.54 फीसदी की तेजी के साथ 48996.93 के स्तर पर खुला था। वहीं निफ्टी 76 अंक यानी 0.52 फीसदी ऊपर 14753.80 के स्तर पर खुला था।
Created On :   17 May 2021 3:59 PM IST