प्याज के बढ़ते दामों से मिलेगी राहत, तुर्की से आएगा 12,500 मीट्रिक टन प्याज
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्याज के भाव को लेकर देशभर में परेशान हो रहे लोगों के लिए राहत भरी खबर है। भारत सरकार ने तुर्की से साढ़े 12 हजार मीट्रिक टन प्याज आयात करने का सौदा किया है। इससे भारत में लगातार बढ़ती प्याज की कीमतों पर लगाम लगेगी। इस बात की जानकारी गुरुवार को उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा दी गई। मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अब तक कुल 42,500 मीट्रिक टन प्याज आयात के सौदे किए गए हैं जिनमें से 12,000 मीट्रिक टन प्याज 31 दिसंबर से पहले देश में आ जाएगा।
Central government contracts additional 12,500 MT of Onions from Turkey. Total imports contracted so far is 42,500 MT, of which 12,000 MT to arrive in India before 31st December, 2019. pic.twitter.com/nDA5SVfkNo
— ANI (@ANI) December 19, 2019
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले महीने 1.2 लाख टन प्याज आयात करने की मंजूरी दी थी। दिल्ली समेत कई राज्यों में बेमौसम बैरिश के कारण प्याज की आवक काफी घट गई है। वहीं देश के कई हिस्सों में प्याज की खुदरा कीमतें 80 से 120 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई हैं। ऐसे में प्याज की आपूर्ति बढ़ाने के लिए सरकार ने इसके आयात सहित कई कदम उठाए हैं।
Created On :   19 Dec 2019 10:28 PM IST