एयरटेल और नोकिया के बीच हुई 7,636 करोड़ रुपए की डील, नेटवर्क को मजबूत करने पर होगा काम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय एयरटेल (Bharti Airtel) और नोकिया (Nokia) के बीच एक डील हुई है। जिससे एयरटेल के 4जी नेटवर्क को मजबूती मिलेगी, जबकि 5जी नेटवर्क को डेवलेप करने में भी नोकिया की तरफ से सहायता मिलेगी। दोनों कंपनी देश के 9 सर्किल में 5जी नेटवर्क पर काम करेंगे। यह डील एक बिलियन डॉलर यानी करीब 7,636 करोड़ रुपए में हुई है। हालांकि पार्टनरशीप की रकम को लेकर ऑफिशियली बयान नहीं आया है।
एयरटेल के नेटवर्क में नोकिया सबसे बड़ा 4जी वेंडर है। जल्द ही नोकिया 5जी नेटवर्क के लिए तीन लाख रेडियो यूनिट्स पर काम शुरू करेगा। इस डील पर एयरटेल के एमडी और सीईओ गोपाल विट्टल (Gopal Vittal) ने कहा कि हम एक दशक से नोकिया के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, "हमें खुशी है कि 5जी एरा के लिए अपने नेटवर्क और क्षमताओं को बेहतर करने के लिए नोकिया SRAN प्रोडक्ट्स का उपयोग करेंगे।"
वहीं नोकिया के सीईओ राजीव सूरी (Rajeev Suri) ने कहा कि हम कई सालों से भारतीय एयरटेल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। अब साझेदारी को आगे बढ़ाते हुए काफी खुशी हो रही है। यह डील एयरटेल ग्राहकों को सर्वश्रेष्ठ कनेक्टिविटी देगी और भविष्य में 5जी नेटवर्क की भी नींव रखेगी।
बता दें इस डील के तहत नोकिया सिंगल रेडियो एक्सेस नेटवर्क प्रोडक्ट्स (SRAN) के जरिए एयरटेल की सहायता करेगा। SRAN से ऑपरेटर को 2जी, 3जी और 4जी नेटवर्क को मैनेज करने में मदद मिलती है। वहीं नेटवर्क की क्षमता को बढ़ाने में भी सहायता मिलती है।
Created On :   28 April 2020 6:23 PM IST