एयर इंडिया पर साइबर अटैक, 45 लाख यात्रियों की क्रेडिट कार्ड समेत पर्सनल जानकारी लीक

Air India hit by massive data breach, flyer data compromised
एयर इंडिया पर साइबर अटैक, 45 लाख यात्रियों की क्रेडिट कार्ड समेत पर्सनल जानकारी लीक
एयर इंडिया पर साइबर अटैक, 45 लाख यात्रियों की क्रेडिट कार्ड समेत पर्सनल जानकारी लीक
हाईलाइट
  • एअर इंडिया के यात्रियों का डेटा लीक हो गया
  • क्रेडिट कार्ड के सीवीवी या सीवीसी नंबर चोरी नहीं हुए
  • यात्रियों की क्रेडिट कार्ड समेत पर्सनल जानकारी शामिल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी एयरलाइंस एअर इंडिया के यात्रियों का डेटा लीक हो गया है। इसमे 26 अगस्त 2011 से 3 फरवरी 2021 के बीच के यात्रियों के नाम, जन्मतिथि, कॉन्टैक्ट डिटेल्स, पासपोर्ट डिटेल्स, टिकट की जानकारी, स्टार अलायंस और एअर इंडिया फ्रीक्वेंट फ्लायर की जानकारी है। इसके अलावा क्रेडिट कार्ड डेटा भी ब्रीच हुआ है। हालांकि कंपनी ने साफ किया है कि क्रेडिट कार्ड के सीवीवी या सीवीसी नंबर चोरी नहीं हुए हैं।

एयरलाइन ने कहा, उसका SITA PSS सर्वर, जो उड़ान भरने वालों की व्यक्तिगत जानकारी को स्टोर और प्रोसेस करता था, उस पर साइबर अटैक हुआ है। करीब 45 लाख यात्रियों का डेटा चुराया गया है। इनमें देश और विदेश के यात्री शामिल हैं। कंपनी ने कहा कि डेटा को सुरक्षित रखने के लिए डेटा सिक्योरिटी की घटनाओं की जांच की जा रही है। एक्सटर्नल स्पेशलिस्ट को डेटा सिक्योरिटी घटना के लिए काम पर लगाया गया है। एअर इंडिया के एफएफपी प्रोग्राम का पासवर्ड भी बदला जा रहा है।

एयर लाइन ने बताया कि उसके डाटा प्रोसेसर से डाटा लीक होने की पहली सूचना 25 फरवरी 2021 को मिली थी। हालांकि कौन-कौन सा डाटा चुराया गया इसकी पहचान 25 मार्च से 4 मई 2021 के बीच हुई। साइबर हमले की जानकारी मिलने के बाद तुरंत इसकी जांच की गई। हमले से प्रभावित सर्वरों को सुरक्षित किया गया। एअर इंडिया ने अपने यात्रियों से आगे का डेटा सुरक्षित रखने के लिए पार्सवर्ड बदलने को कहा है।

Created On :   21 May 2021 11:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story