ऑटो सेक्टर को मिलेगी राहत ? GST काउंसिल की 37 वीं बैठक आज

37th meeting of the GST council live updates, Gst meeting live update, Nirmala sitharaman live update
ऑटो सेक्टर को मिलेगी राहत ? GST काउंसिल की 37 वीं बैठक आज
ऑटो सेक्टर को मिलेगी राहत ? GST काउंसिल की 37 वीं बैठक आज
हाईलाइट
  • Industry को रेट कट की उम्मीद
  • ऑटो सेक्टर पर भी बनी सभी की नजर
  • जीएसटी काउंसिल की अहम बैठक आज

डिजिटल डेस्क, दिल्ली। वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण रमण आज (शुक्रवार) जीएसटी काउंसिल के साथ गोवा में 37वीं अहम बैठक करेंगी। सुस्त पड़ी अर्थव्यवस्था के लिहाज से अहम बैठक है। बैठक से पहले वित्तमंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस में इंडस्ट्री को राहत दी है। कई वस्तुओं पर लगने वाले कॉर्पोरेट टैक्स को घटाने का ऐलान कर दिया गया। लेकिन ऑटो सेक्टर को राहत मिलना मुश्किल लग रहा है। 
 
ऐसी संभावना है कि आज होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में इस बार 5 फीसदी के बजाय 8 फीसदी की दर को टैक्स का सबसे निचला स्लैब बनाया जा सकता है। जीएसटी परिषद के सदस्य दरों में कटौती का फैसला लिए जाने से पहले राजस्व की स्थिति और आर्थिक विकास की सुस्त रफ्तार पर मंथन करेंगे। बता दें कि अभी वाहनों पर जीएसटी की दर 28 फीसदी है। ऑटो कंपनियों ने इसे घटाकर 18 फीसदी करने की डिमांड की है। ऐसे कयास लगाए जा रहे है कि ऑटो सेक्टर भी बड़ा फैसला लिया जा सकता है।  कार मैन्युफैक्चर्स का कहना है कि अगर ऐसा होता है तो इससे गाड़ियों की बिक्री बढ़ेगी, जिससे ऑटो सेक्टर में रौनक लौटेगी। ऑटो कंपनियों को जीएसटी के अलावा 1 से 22 फीसदी का कंपनसेशन सेस भी देना पड़ता है। 

Created On :   20 Sept 2019 3:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story