MTNL के 14000 कर्मचारियों ने की VRS की मांग: अध्यक्ष
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (MTNL) के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक सुनील कुमार ने कहा है कि स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (VRS) के तहत 13,500 कर्मचारियों का लक्ष्य पार कर चुका है और उम्मीद है कि 500-600 और कर्मचारी इस योजना में जुड़ेंगे। इस प्रकार वीआरएस के तहत आवेदकों की संख्या 14,500 तक हो सकती है।
वीआरएस के लिए आवेदन
कुमार ने आईएएनएस से कहा, एमटीएनएल के करीब 13,988 कर्मचारियों ने अब तक वीआरएस के लिए आवेदन किया है। हमारे कर्मचारियों की संख्या 18,200 है जिसमें से 16,372 वीआरएस के लिए पात्र हैं। हमारा अनुमान है कि वीआरएस में 500 कर्मचारी और जुड़ेंगे जिससे आवेदकों की संख्या 14,500 तक हो सकती है। हमारा लक्ष्य 13,500 था।
मूल्य काफी घटा
उन्होंने कहा कि वीआरएस की घोषणा के बाद से 1,500 लोग पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके हैं। एमटीएनएल के शेयर का मूल्य इस समय नौ रुपये प्रति शेयर है और इसका निवल मूल्य काफी घट चुका है।
विकल्प अपनाने के पात्र
कंपनी का वीआरएस गुजरात के वीआरएस मॉडल पर आधारित है और कर्मचारियों के लिए यह तीन दिसंबर 2019 को खुलेगा। कंपनी के सभी नियमित और स्थायी कर्मचारी जिनकी उम्र 31 जनवरी 2020 को 50 साल या उससे अधिक हो रही है वह इस योजना का विकल्प अपनाने के पात्र हैं।
एमटीएनएल पर करीब 19,000 करोड़ रुपए का कर्ज है। सरकार ने बीएसएनएल और एमटीएनएल में सुधार लाने के लिए 69,000 करोड़ रुपए के पैकेज को मंजूरी दी है।
Created On :   26 Nov 2019 3:07 AM GMT