New Car: नए फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई टाटा की नेक्सन, जाने कंपनी ने क्या दिया है नया
- नए फीचर्स और कलर ऑप्शन के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च हुई टाटा की नेक्सन
- कंपनी की ओर से दिए गए 2 नए कलर ऑप्शन
- टॉप मॉडल में एयर प्यूरीफायर भी मौजूद
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सन के नए मॉडल को कई अपडेट के साथ मार्केट में 7.99 लाख रुपये की शुरुआत कीमत के साथ लॉन्च कर दिया है, जिसमें नए वेरिएंट, फीचर्स और कलर ऑप्शन शामिल हैं। अपने नए अवतार में, ये कॉम्पैक्ट एसयूवी मारुति सुजुकी ब्रेजा, हुंडई वेन्यू, किआ सोनेट और महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ को टक्कर दे रही है। बता दें, इसके पिछले वेरियेंट में भारतीय मार्केट में अपने सेल्स से तहलका मचा दिया था। 2024 में नेक्सन के कुल 161611 यूनिट की सेल हुई थी।
टाटा मोटर्स ने अपने नए सेगमेंट के वेरिएंट लाइनअप में पिछले सेगमेंट के मुकाबले कई बदलाव किए हैं। पिछले सेगमेंट में टाटा ने प्योर, प्योर एस, क्रिएटीव एस और फीएरलेस नाम से लॉन्च किया था। लेकिन इस साल उन्होंने इन्हें डिसकंटिन्यू कर दिया और नए सेगमेंट में प्योर प्लस, प्योर प्लस एस, क्रिएटीव प्लस पीएस और फीयरलेस प्लस पीएस नाम के चार ने वेरिएंट लॉन्च किए हैं।
प्योर प्लस, प्योर प्लस एस
बात करें, प्योर प्लस, प्योर प्लस एस की तो, इसमें कंपनी की ओर से फ्रंट सेंटर आर्मरेस्ट, रियर-व्यू कैमरा, ऑटो-फोल्डिंग ओआरवीएम, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट और वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन जैसी सुविधाएं मौजूद हैं। वहीं, प्योर प्लस एस में इन सभी के अलावा सनरूफ, ऑटोमैटिक हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं।
क्रिएटीव प्लस पीएस और फीयरलेस प्लस पीएस
दूसरी ओर क्रिएटीव प्लस पीएस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, बाई-फंक्शनल एलईडी हेडलाइट्स, 'एक्स-फैक्टर' कनेक्टेड टेललाइट्स, फ्रंट फॉग लैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कीलेस एंट्री, फ्रंट पार्किंग सेंसर्स और वायरलेस चार्जर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, फीयरलेस प्लस पीएस वेरिएंट जो कि कंपनी की ओर से दी गई टॉप स्पेक मॉडल हैस्पेक मॉडल है। इसमें सभी अन्य चीजों के अलावा पैनोरमिक सनरूफ, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीक्वेंशियल एलईडी डीआरएल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, नौ-स्पीकर वाला जेबीएल का साउंड सिस्टम, कनेक्टेड व्हीकल टेक्नोलॉजी और एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
कलर ऑप्शन
कलर ऑप्शन की बात करें तो, कंपनी ने दो नए रंग विकल्प पेश किए हैं। इनमें ग्रासलैंड बेज और रॉयल ब्लू शामिल हैं। इसके अलावा कार्बन ब्लैक और क्रिएटिव ब्लू (जिसे पहले ओशन ब्लू के नाम से जाना जाता था) भी उपलब्ध हैं। डेटोना ग्रे, प्योर ग्रे और प्रिस्टीन व्हाइट रंग पिछले लाइनअप से जारी हैं। लेकिन कंपनी ने फ्लेम रेड और पर्पल रंगों को बंद कर दिया है।
Created On :   15 Jan 2025 2:44 AM IST