बचत रु.5 प्रति लीटर: नयारा एनर्जी ने लॉन्च किया शानदार ऑफर ‘सब की जीत गारंटीड 2024

नयारा एनर्जी ने लॉन्च किया शानदार ऑफर ‘सब की जीत गारंटीड 2024
31 जनवरी 2025 तक चलने वाली इस योजना के तहत उपभोक्ता पेट्रोल और डीज़ल की खरीद पर प्रति लीटर रु 5 तक की बचत कर सकते हैं

नई दिल्ली: डाउनस्ट्रीम एनर्जी सेक्टर में अग्रणी प्लेयर और भारत की सबसे बड़ी निजी ईंधन रीटेलर नयारा एनर्जी त्योहारों के इस सीज़न लेकर आई है शानदार ऑफर ‘सब की जीत गारंटीड 2024’।

, यह इस सेक्टर में सबसे ज़्यादा रिवॉर्ड देने वाली आकर्षक योजना है।

नयारा एनर्जी की सालाना बचत योजना के दूसरे संस्करण का उद्देश्य उपभोक्ताओं को सहज डिजिटल अनुभव के साथ बचत के फायदे देना है। यह योजना ईंधन सेवाओं में इनोवेशन एवं उपभोक्ताओं को प्राथमिकता देने तथा शहरी एवं ग्रामीण बाज़ारों की ज़रूरतों को पूरा करने की कंपनी की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।

इस अवसर पर मधुर तनेजा, चीफ़ मार्केटिंग ऑफिसर, नयारा एनर्जी ने इस पहल के महत्व पर ज़ोर देते हुए कहा, ‘‘नयारा एनर्जी में हम उपभोक्ताओं को पैसा वसूल सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। ‘सबकी जीत गारंटीड’ योजना न सिर्फ बेजोड़ बचत के फायदे देती है बल्कि डिजिटल पेमेंट को भी बढ़ावा देती है। ये कैशलैस ईंधन भराई को सुरक्षित बनाकर भारत की डिजिटल रूपान्तरण की यात्रा को गति प्रदान करती है।’’

योजना के मुख्य बिन्दु

o बचतः उपभोक्ता प्रति लीटर पेट्रोल और डीज़ल पर रु 5 तक की बचत कर सकते हैं।

o वैद्यताः यह ऑफर डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म के माध्यम से ईंधन की खरीद के लिए वैद्य है, जो कैशलैस लेनदेन को समर्थन प्रदान करता है।

o अवधिः योजना 12 दिसम्बर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक लाईव रहेगी।

ईंधन के लिए उपभोक्ताओं के पसंदीदा गंतव्य के रूप में अपनी मौजूदगी को सशक्त बनाकर, नयारा एनर्जी उपभोक्ताओं के अनुभव को निरंतर बेहतर बना रही है। यह पहल देश भर में लाखों उपभोक्ताओं के लिए ईंधन भराई के अनुभव को बदलने के लिए तैयार है।

Created On :   17 Dec 2024 12:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story