बड़ा लक्ष्य: पहली तिमाही में जेम ने की शानदार शुरूआत, 1,24,761 करोड़ रूप का जीएमवी दर्ज

पहली तिमाही में जेम ने की शानदार शुरूआत, 1,24,761 करोड़ रूप  का जीएमवी दर्ज
  • आभार कलेक्शन नाम से शुरू हुई सिग्नेचर पहल
  • भारतीय विरासत और संस्कृति की समृद्ध झलक दिखाने वाला कदम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. सरकारी ई-बाजार गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (जेम) ने वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही के अंत में 1,24,761 करोड़ रूपये का सकल व्यापारिक मूल्य (जीएमवी) दर्ज किया है, जो पिछले साल के 52,670 करोड़ रूपये के जीएमवी की तुलना मंे 136 प्रतिशत अधिक है। वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में सेवा क्षेत्र प्रमुख रहा है, जिसने 80,500 करोड़ रूपये से अधिक की जीएमवी दर्ज किया, जो वित्त वर्ष 2023-24 की इसी अवधि की तुलना में 330 प्रतिशत अधिक है।

यह जानकारी यहां जेम के सीईओ प्रशांत कुमार सिंह ने यहां संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने बताया कि इसी अवधि में केन्द्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों (सीपीएसई) सहित केन्द्रीय मंत्रालयों द्वारा खरीद एक लाख करोड़ रूपये को पार कर गई, जिसमें कोयला, रक्षा और पेट्रोलियम एवं गैस मंत्रालय इस तिमाही में शीर्ष खरीदार बनकर उभरे हैं। एक लाख करोड़ जीएमवी में से 91,000 करोड़ से अधिक सीपीएसई द्वारा किया गया है।

आभार कलेक्शन’ नाम से शुरू हुई सिग्नेचर पहल

सिंह ने जेम के वोकल फॉर लोकल आउटलेट स्टोर मार्केटप्लेस के हिस्से के रूप में ‘आभार कलेक्शन’ नाम से अपनी सिग्नेचर पहल की शुरूआत की है। आभार कलेक्शन में 120 से अधिक बेहतरीन और हाथ से तैयार उपहार आइटम और हैम्पर्स शामिल हैं। इनमें ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट’ और ‘ज्योग्राफिकल इंडिकेशंस’ श्रेणियों के चुनिंदा उत्पाद शामिल हैं। इनकी कीमत 500 रूपये से लेकर 25,000 रूपये तक है।

प्रशांत कुमार सिंह ने कहा कि आभार कलेक्शन का शुभारंभ स्वदेशी कला और शिल्प के जरिए भारतीय विरासत और संस्कृति की समृद्ध झलक दिखाने और वंचित विक्रेता समूहों को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Created On :   11 July 2024 1:06 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story