Petrol-Diesel Price Update: कच्चा तेल 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा, जानें पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर कितना हुआ असर?
- कच्चा तेल 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब पहुंचा
- असम के बक्सा में पेट्रोल 96.76 रुपए/ ली. है
- त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 107.28 रुपए प्रति लीटर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil) की कीमतों में एक बार फिर से उबाल आया है और यह 87 डॉलर प्रति बैरल के करीब जा पहुंचा है। लेटेस्ट अपडेट के अनुसार, आज (29 मार्च 2024, शुक्रवार) डब्ल्यूटीआई क्रूड 83.11 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। वहीं ब्रेंट क्रूड ऑयल 86.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है। हालांकि, इसका देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों पर कोई भी असर नहीं हुआ है।
देश की सरकारी तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की ओर से ईंधन के रेट में कोई फेरबदल रेट में नहीं किया है। हालांकि, राज्य स्तर पर नजर डालें तो, यहां अलग- अलग टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते देश के कई राज्यों में ईंधन के रेट में बदलाव देखने को मिला है। आइए जानते हैं पेट्रोल और डीजल के प्रमुख शहरों के लेटेस्ट रेट...
इन शहरों में बढ़ गई ईंधन की कीमत
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज असम के बक्सा में पेट्रोल 38 पैसे बढ़कर 96.76 रुपए और डीजल 37 पैसे महंगा होकर 89.01 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं बिहार के अररिया में पेट्रोल 43 पैसे बढ़कर 107.60 रुपए और डीजल 40 पैसा महंगा होकर 94.29 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पेट्रोल और डीजल 12-12 पैसे बढ़कर क्रमश: 101.08 रुपए और 94.02 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, गुजरात के अरावली में पेट्रोल 19 पैसे बढ़कर 95.37 रुपए और डीजल 20 पैसे महंगा होकर 91.05 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
यहां कम हुए पेट्रोल-डीजल के दाम
आज त्रिवेन्द्रम में पेट्रोल 28 पैसे कम होकर 107.28 रुपए और डीजल 27 पैसे घटकर 96.16 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं जम्मू कश्मीर के बड़गाम में पेट्रोल 7 पैसे घटकर 99.60 रुपए और डीजल 6 पैसे कम होकर 84.78 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी प्रकार केरल के पथाननथिट्टा में पेट्रोल 29 पैसे घटकर 106.28 रुपए और डीजल 27 पैसे कम होकर 95.23 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, मणिपुर के पश्चिम इंफाल में पेट्रोल और डीजल 4-4 पैसे कम क्रमश: 99.17 रुपए और 85.22 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
Created On :   29 March 2024 10:35 AM IST