Fuel Price Update: तेल कंपनियों ने जारी कर दी पेट्रोल-डीजल की ताजा कीमतें, चेक करें आपके शहर में ईंधन का लेटेस्ट रेट
- भुवनेश्वर में पेट्रोल 100.97 रुपए प्रति लीटर है
- लखनऊ में पेट्रोल 94.65 रुपए प्रति लीटर है
- पटना में पेट्रोल 105.89 रुपए प्रति लीटर है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) की ओर से हर दिन सुबह 6 बजे देश के सभी शहरों के लिए तेल के नए रेट अपडेट किए जाते हैं। इसी क्रम में देश भर में आज (27 मई 2024, सोमवार) के लिए पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें (Petrol Diesel Prices) जारी कर दी गई हैं। जिसके अनुसार, राष्ट्रीय स्तर पर तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
देखा जाए तो, करीब 3 सालों में ईंधन के दाम में सरकारी तेल कंपनियों ने अपनी ओर से कोई बदलाव नहीं किया है। लेकिन, देश के अलग- अलग राज्यों में वैट सहित अन्य लोकल बॉडी टैक्स व्यवस्था होती है। ऐसे में कई शहरों में पेट्रोल और डीजल के रेट में मामूली उतार- चढ़ाव देखा जाता है। फिलहाल, जानते हैं आज के लेटेस्ट रेट...
इन शहरों में बदल गईं कीमतें
गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, भुवनेश्वर में पेट्रोल और डीजल 37-37 पैसे घटकर क्रमश: 100.97 रुपए और 92.55 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं लखनऊ में पेट्रोल और डीजल 1-1 पैसा कम होकर क्रमश: 94.65 रुपए और 87.76 रुपए प्रति लीटर हो गया है। गुड़गांव में पेट्रोल और डीजल 25 पैसे घटकर क्रमश: 94.94 रुपए और 87.80 रुपए प्रति लीटर हो गया है। जबकि, पटना में पेट्रोल 36 पैसे बढ़कर 105.89 रुपए और डीजल 34 पैसे महंगा होकर 92.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है।
इन शहरों में नहीं हुआ कोई बदलाव
आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए और डीजल 87.62 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए, तो एक लीटर डीजल 92.15 रुपए में उपलब्ध है। इसी तरह कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 103.94 रुपए में उपलब्ध है, जबकि यहां डीजल 90.76 प्रति लीटर है। बेंगलुरु में भी आपको एक लीटर पेट्रोल के लिए 99.84 रुपए चुकाना होंगे, वहीं यहां डीजल की कीमत 85.93 रुपए प्रति लीटर है।
Created On :   27 May 2024 10:45 AM IST