Fuel Price Update: आज एक लीटर तेल पेट्रोल-डीजल की इतनी चुकाना होगी कीमत, जानें ताजा रेट

आज एक लीटर तेल पेट्रोल-डीजल की इतनी चुकाना होगी कीमत, जानें ताजा रेट
  • मध्य प्रदेश, राजस्थान में सस्ता हुआ ईंधन
  • बिहार, गुजरात में कम हुई ईंधन की कीमत
  • महाराष्ट्र में ईंधन के रेट में बढ़ोतरी हुई

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की सरकारी तेल कंपनियों ने लंबे समय से पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) के रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। आंकड़ों पर गौर करें तो आखिरी बार 22 मई 2022 को की कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इसके बाद से आधिकारिक तौर पर कंपनियों या सरकार ने कोई राहत आमजन को नहीं दी।

वहीं बात करें आज (22 जनवरी 2024, सोमवार) की तो कंपनियों की ओर से बिना फेरबदल किए नए रेट जारी कर दिए गए हैं। लेकिन, अलग- अलग राज्यों में भिन्न टैक्स सहित लोकल बॉडी टैक्स के चलते कुछ राज्यों में ईंधन सस्ता हुआ है। वहीं, कुछ राज्यों में आज पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। आइए जानते हैं आज के ताजा भाव...

इन राज्यों में सस्ता हुआ ईंधन

मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, गुजरात, कर्नाटक और केरल में ईंधन आज सस्ता हआ है। मप्र के इंदौर में पेट्रोल 1 पैसा सस्ता होकर 108.66 रुपए और डीजल 93.94 रुपए प्रति लीटर है। वहीं राजस्थान के अजमेर में पेट्रोल 108.20 से 108.07 रुपए और डीजल 93.47 से 93.35 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इसी तरह बिहार में पेट्रोल 27 पैसे घटकर 108.90 रुपए प्रति लीटर और डीजल 25 पैसे घटकर 95.57 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

यहां बढ़ गई ईंधन की कीमत

महाराष्ट्र सहित झारखंड, आंध्रप्रदेश, छत्तीसढ़, गोवा, हरियाणा, और पंजाब में आज तेल के भाव बढ़ गए हैं। महाराष्ट्र में पेट्रोल 11 पैसे बढ़कर 106.32 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 11 पैसे बढ़कर 92.84 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं झारखंड में पेट्रोल की कीमत 22 पैसे बढ़कर 100.43 रुपए प्रति लीटर और डीजल की कीमत 22 पैसे बढ़कर 95.22 रुपए प्रति लीटर हो गई है।

ऐसे जानें अपने शहर में ईंधन की कीमत

पेट्रोल-डीजल की रोज की कीमतों की जानकारी आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इसके लिए इंडियन ऑयल के उपभोक्ता को RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। वहीं बीपीसीएल उपभोक्ता को RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा, जबकि एचपीसीएल उपभोक्ता को HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा, जिसके बाद ईंधन की कीमत की जानकारी प्राप्त की जा सकती है। अपने शहर का RSP कोड जानने के लिए यहां क्लिक करें।

Created On :   22 Jan 2024 4:33 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story