वाहन ईंधन कीमत: पेट्रोल-डीजल के रेट हुए अपडेट, जानें आज कितनी चुकाना होगी कीमत
- पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ
- डीजल के रेट में भी कोई फेरबदल नहीं हुआ
डिजिटल डेस्क, भोपाल। भारतीय तेल विपणन कंपनियों (इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम) ने पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की ताजा कीमतें जारी कर दी हैं। जिसके अनुसार, आज (14 अक्टूबर 2023, शनिवार) भी वाहन ईंधन के रेट में किसी तरह का कोई परिवर्तन नहीं किया गया है। हालांकि, यह हालात करीब 1.5 सो से भी अधिक समय से बने हुए हैं।
आपको बता दें कि, आखिरी बार 22 मई 2022 को की कीमतों में संशोधन किया गया था, जब वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में क्रमशः 8 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। आइए, जानते हैं, इंडियन ऑयल (Indian Oil) की वेबसाइट के अनुसार पेट्रोल और डीजल के लेटेस्ट रेट...
यहों जानें प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत
दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपए और डीजल 89.62 रुपए प्रति लीटर है।
मुंबई में पेट्रोल 106.35 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर है।
कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपए और डीजल 92.76 प्रति लीटर है।
चैन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपए और डीजल 94.24 रुपए प्रति लीटर है।
नोएडा में पेट्रोल 97.00 रुपए और डीजल 90.14 रुपए प्रति लीटर है।
गुरुग्राम में पेट्रोल 96.89 रुपए और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर है।
हैदराबाद: पेट्रोल 109.66 रुपए और डीजल 97.82 रुपए प्रति लीटर है।
चंडीगढ़: पेट्रोल 96.20 रुपए और डीजल 84.26 रुपए प्रति लीटर है।
बेंगलुरु: पेट्रोल 101.94 रुपए और डीजल 87.89 रुपए प्रति लीटर है।
लखनऊ में पेट्रोल 96.47 रुपए और डीजल 89.66 रुपए प्रति लीटर है।
पटना में पेट्रोल 107.24 रुपए और डीजल 94.04 रुपए प्रति लीटर है।
जयपुर में पेट्रोल 108.48 रुपए और डीजल 93.72 रुपए प्रति लीटर है।
भुवनेश्वर में पेट्रोल 103.19 रुपए और डीजल 94.76 रुपए प्रति लीटर है।
ऐसे तय होती है कीमत
विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमतें क्या हैं, इस आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। इन्हीं मानकों के आधार पर पर ऑयल मार्केटिंग कंपनियां (OMC) पेट्रोल रेट और डीजल रेट रोज तय करती हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil), भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum) और हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) हर रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं। पेट्रोल और डीजल की कीमतों में एक्साइज ड्यूटी, डीलर का कमीशन और अन्य चीजों को जोड़ने के बाद तेल का दाम दोगुना तक बढ़ जाता है।
Created On :   14 Oct 2023 9:38 AM IST