Fuel Price Update: आंध्रप्रदेश और असम में महंगा हुआ ईंधन, जानें आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल- डीजल के लेटेस्ट रेट

आंध्रप्रदेश और असम में महंगा हुआ ईंधन, जानें आपके शहर में क्या हैं पेट्रोल- डीजल के लेटेस्ट रेट
  • आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में पेट्रोल 7 पैसे महंगा हुआ
  • असम के बक्सा में पेट्रोल 3 पैसे तक महंगा हुआ
  • छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पेट्रोल 21 पैसे सस्ता

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में लोकसभा चुनाव चल रहा है और आम जनता एक बार फिर से अपनी सरकार को चुनने जा रही है। इस बीच नजर डालें आमजनता की जेब पर प्रमुख रूप से प्रभाव डालने वाले पेट्रोल और डीजल (Petrol-Diesel) के दाम पर तो यहां कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है। हालांकि, केंद्र सरकार ने चुनाव से पहले 14 मार्च 2024 को आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए कीमतों में संशोधन किया था। वित्त केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में 2 रुपए प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया था। यह राहत करीब 22 महीने बाद मिली थी।

इससे पहले सरकार ने 22 मई 2022 को भी ईंधन की कीमतों में बदलाव किया गया था जब केंद्र सरकार ने उन पर एक्साइज ड्यूटी में कटौती की थी। इस दौरान कच्चे तेल की अंतरराष्ट्रीय कीमत में भारी उतार-चढ़ाव आया था लेकिन देश में पेट्रोल-डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं आया। फिलहाल, बात करें आज (01 मई 2024, बुधवार) की तो हालात ज्यों के त्यों बने हुए हैं। आइए जानते हैं आज के ताजा रेट...

इन शहरों में हुआ मामूली बदलाव

देश के कई राज्यों में अलग- अलग लोकल बॉडी टैक्स होने के चलते ईंधन के रेट में मामूली उतार- चढ़ाव देखने को मिलता है। गुड रिटर्न वेबसाइट पर दी गई आज की ईंधन की कीमतों को देखें तो, आज आंध्रप्रदेश के अनंतपुर में पेट्रोल 7 पैसे बढ़कर 109.55 रुपए और डीजल 6 पैसा महंगा होकर 97.39 रुपए प्रति लीटर हो गया है। वहीं असम के बक्सा में पेट्रोल 3 पैसा बढ़कर 96.41 रुपए और डीजल 2 पैसा बढ़कर 88.64 रुपए प्रति लीटर हो गया है। इसी तरह गुजरात के अरावली में पेट्रोल और डीजल 47-47 पैसे बढ़कर क्रमश: 95.53 रुपए और 91.20 रुपए प्रति लीटर हो गया है। हालांकि, छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में पेट्रोल 21 पैसा घटकर 102.38 रुपए और डीजल 27 पैसा कम होकर 95.30 रुपए प्रति लीटर हो गया है।

महानगरों में क्या हैं ईंधन की कीमत?

आज देश की राजधानी दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 94.72 रुपए और डीजल की कीमत 87.62 रुपए प्रति लीटर है। वहीं आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 104.21 रुपए और डीजल की कीमत 92.15 रुपए प्रति लीटर है। इसी प्रकार कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 103.94 रुपए और डीजल की कीमत 90.76 रुपए प्रति लीटर है। जबकि, चेन्नई में पेट्रोल की कीमत 100.75 रुपए और डीजल की कीमत 92.34 रुपए प्रति लीटर है।

Created On :   1 May 2024 4:19 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story