अडाणी पर न्यूयॉर्क में केस: गौतम अडाणी पर धोखाधड़ी का बड़ा आरोप, भारतीय अधिकारियों को ₹2200 करोड़ की रिश्वत देने का दावा
- गौतम अडाणी पर धोखाधड़ी का बड़ा आरोप
- अरेस्ट वारंट जारी
- राहुल गांधी ने मोदी को जमकर घेरा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिग्गज उद्दोगपति और अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी पर धोखाधड़ी और रिश्वत देने का आरोप लगा है। दरअसल, न्यूयॉर्क की फेडरल कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान अडाणी सहित आठ लोगों पर धोखाधड़ी के इल्जाम लगे हैं। साथ ही, उनके खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी कर दिया गया है। यूनाइटेड स्टेट्स अटॉर्नी ऑफिस के मुताबिक, उद्योगपति अडाणी ने सोलर एनर्जी से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को 2200 करोड़ रुपये (265 मिलियन डॉलर) की रिश्वत दी है। यह खबर आमने आते ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही साथ गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जमकर निशाना साधा है। नेता प्रतिपक्षा का कहाना है कि मोदी इस मामले में कुछ नहीं कर सकते क्योंकि वह अडाणी के कंट्रोल में हैं।
मोदी अडाणी के कंट्रोल में हैं- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि- अडाणी जेल के बाहर क्यों हैं? अगर कोई भी क्राइम करता है तो नरेंद्र मोदी का कहना है वो उसको अंदर कर देते हैं। अमेरिकन एजेंसी ने कहा है कि अडाणी ने क्राइम किया है और अमेरिकन एजेंसी ने कहा है कि अडाणी ने हिंदुस्तान में क्राइम किया है, रिश्वत दी हैं, पावर को मेहंगा बेचा है। अमेरिका में इतना सब बोला जा रहा है लेकिन पीएम मोदी यहां कुछ नहीं कर रहे हैं। वो कुछ कर भी नहीं सकते। अगर वो करना भी चाहें तो भी वो नहीं कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो अडाणी के कंट्रोल में हैं।
कांग्रेस नेता ने आगे कहा- मैं जनता से कहना चाहता हूं कि अडाणी ने दो हजार करोड़ रुपये का स्कैम किया है। लेकिन मैं आपको गारंटी देकर कह रहा हूं, अडाणी ना अरेस्ट होगा, ना इंवेस्टिगेशन होगी क्योंकि प्रधानमंत्री इसके साथ जुड़े हुए हैं।
किन लोगों पर लगे हैं आरोप?
दरअसल, यह मामला अडाणी समूह की कंपनी अडाणी ग्रीन लिमिटेड और एक अन्य फर्म से भी संबंधित है। जानकारी के मुताबिक, यह मामला 24 अक्टूबर को यूएस की कोर्ट में फाइल किया गया था। जिसकी सुनवाई बुधवार को हुई। जहां अडाणी और अन्य सात लोगों पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। गौतम अडाणी के अलावा सागर अडाणी, रंजीत गुप्ता, दीपक मल्होत्रा, विनीत एस जैन, साइरिल कैबेनिस, सौरभ अग्रवाल और रूपेश अग्रवाल के नाम भी शामिल हैं।
Created On :   21 Nov 2024 12:26 PM IST