तमिलनाडु कैबिनेट में फेरबदल के संकेत, मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के विदेश दौरे पर जाने से पहले हो सकता है कैबिनेट में बदलाव
तमिलनाडु
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन विदेश दौरे पर जाने से पहले अपनी कैबिनेट में बदलाव कर सकते है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह फेरबदल अगले दो सप्ताह के भीतर हो सकता है। जिन नेताओं को मंत्रिमंडल में शामिल करने के कयास लगाए जा रहे हैं,उनके नामों की जोर-शोर से चर्चा चल रही है।जिन नामों की चर्चा चल रही है ,उनमें मन्नारगुडी से विधायक टीआरबी राजा,ई राजा और शंकरनकोविल का नाम शामिल हैं। टीआरबी राजा तीन बार के विधायक और डीएमके सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री टीआर बालू के बेटे हैं।
आपको बता दें सीएम स्टालिन ने कैबिनेट में फेरबदल करने का फैसला बीते दिनों उनकी कैबिनेट में शामिल एक मंत्री के ऑडियो टेप के लीक होने के बाद लिया है।
हालफिलहाल स्टालिन की कैबिनेट में 53 मंत्री है, जो राज्य में विधायकों की कुल संख्या के 15 फीसदी की अधिकतम सीमा हैं। ऐसे में अगर अन्य किसी को कैबिनेट मंत्री में नया दर्जा दिया जाता है, तो ये साफ है कि वर्तमान कैबिनेट में किसी ना किसी मंत्री की छुट्टी होनी है। वहीं पार्टी से बाहर किसे निकाला जाएगा यह तो वक्त ही बताएगा।