नाबालिग पहलवान के यौन उत्पीड़न मामले में बृजभूषण को क्लीन चिट

  • पहलवानों का मामला
  • पुलिस की कार्रवाई
  • सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-06-15 06:48 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली।  पहलवानों के मामले में भारतीय कुश्ती संघ  के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस के अधिकारी चार्जशीट लेकर पटियाला कोर्ट पहुंचे। दिल्ली पुलिस ने नाबालिग पहलवान द्वारा लगाए गए आरोपों पर बृजभूषण को क्लीन चिट दी है। दिल्ली पुलिस ने 550 पेज की अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बृजभूषण के खिलाफ POCSO की शिकायत में कोई सबूत नहीं मिली है।  दिल्ली पुलिस ने अपनी 1000 पन्नों की  चार्जशीट  दायर कर दी है। पाक्सो मामले में बृजभूषण सिंह को बड़ी राहत मिलते हुए दिखाई दे रही है। 

बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दायर


— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023


— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 15, 2023

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली पुलिस पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज  मामले में क्लोजर रिपोर्ट पेश कर सकती है।  क्योंकि पीड़ित नाबालिग ने डब्ल्यूएफआई पर लगाए गए अपने आरोपों को वापस ले लिया। दिल्ली पुलिस चार्जशीट में दोनों पक्षों की ओर से पेश किए गए कई फोटों को भी कोर्ट के सामने पेश करेगी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की ओर से कोई वीडियो नहीं मिली है।

सूत्र ने  आगे बताया कि दिल्ली पुलिस के पास  सिर्फ आरोपी बृजभूषण के खिलाफ सिर्फ पीडि़त महिला पहलवानों के बयान, 25 लोगों की गवाही और फोटो हैं। पुलिस की चार्जशीट में बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 25 लोगों ने गवाही दी है। इनमें पीड़ित पहलवान, अंतर्राष्ट्रीय पहलवान बजरंग पूनिया, एक पहलवान की दो बहनें, कोच, रेफरी और रोहतक स्थित महावीर अखाड़े के लोग शामिल हैं। महावीर अखाड़े के सभी लोगों ने बृजभूषण के खिलाफ बयान दर्ज कराए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों में से किसी की भी कॉल डिटेल नहीं खंगाली है। 

Tags:    

Similar News