रूझानों में बहुमत का आंकड़ा छू गई कांग्रेस, दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न, पूर्व केंद्रीय मंत्री रहमान खान बोले- लोग चाहते हैं बदलाव
- कर्नाटक से बदलाव की हवा
- कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023
- दक्षिण का दुर्ग कर्नाटक, जनता चाहती बदलाव
डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में 10 मई को हुई वोटिंग की काउंटिंग होना शुरू हो गई है। शूरूआती रूझानों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच थोड़ी टक्कर देखने को मिली थी, लेकिन मतगणना जैसे जैसे आगे बढ़ी, कांग्रेस स्पष्ट बहुमत की तरफ बढ़ गई। जीत की ओर बढ़ती कांग्रेस में खुशी का माहौल है। पार्टी के तमाम कार्यकर्ता जश्न मनाने की तैयारी में जुट गए है। दिल्ली में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के बाहर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाना शुरू कर दिया।
#WATCH | Celebrations underway at national headquarters of Congress party in New Delhi as counting of votes gets underway for #KarnatakaPolls. pic.twitter.com/e0eGObhLh3
— ANI (@ANI) May 13, 2023
#WATCH | Congress workers celebrate at AICC HQ in New Delhi as the party continues to lead in #KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/RkOdMO4kZX
— ANI (@ANI) May 13, 2023
कांग्रेस के कार्यकर्ता माउंट कार्मेल कॉलेज, बेंगलुरु के बाहर के जश्न मनाते हुए।
#WATCH | Karnataka Congress workers celebrate as party leads in 82 Assembly constituencies of the StateVisuals from outside Mount Carmel College, Bengaluru#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/cNExz3F79q— ANI (@ANI) May 13, 2023
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कर्नाटक में मिल रहे बहुमत को लेकर कहा कि बात मुद्दों की है, हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई है। हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारी पांचों गारंटियों ने काम किया है, PM मोदी का नकारात्मक प्रचार काम नहीं आया।
#WATCH बात मुद्दों की है, हम जिन मुद्दों पर लड़े उनकी जीत हुई है। हम बहुत ही भारी बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाने जा रहे हैं। हमारी पांचों गारंटियों ने काम किया है, PM मोदी का नकारात्मक प्रचार काम नहीं आया: कांग्रेस नेता पवन खेड़ा, दिल्ली#KarnatakaElectionResults pic.twitter.com/rGyQmSluiR
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
वहीं बुहमत में पीछे दिखाई दे रही बीजेपी की ओर से कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मीडिया से कहा कि आज का दिन कर्नाटक के लिए बहुत बड़ा है, क्योंकि कर्नाटक की जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी। मुझे विश्वास है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं।
कर्नाटक के लिए आज का दिन बड़ा है क्योंकि कर्नाटक की जनता अगले 5 साल का फैसला करेगी। मुझे विश्वास है कि लोगों ने भाजपा को वोट दिया है और मैं लोगों को बहुत शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने के लिए धन्यवाद देता हूं: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, हुबली… pic.twitter.com/mtlOx5tynU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 13, 2023
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री के रहमान खान ने कहा कि आज बहुत बड़ा दिन है। हमें उम्मीद है कि कांग्रेस विजयी होगी। हमें 120 से अधिक सीटों के साथ पर्याप्त बहुमत मिलना चाहिए। केवल एग्जिट पोल ही नहीं जो कांग्रेस की जीत की भविष्यवाणी करते हैं, वही जमीनी स्तर पर भी दिखाई दे रहा है, लोग बदलाव चाहते हैं।
Karnataka | It's a big day today. We are hopeful that Congress will emerge victorious. We should get a comfortable majority with more than 120 seats. It's not just the exit polls that predict Congress victory, the same is also visible on the ground level, people want change: K… pic.twitter.com/HAWDM9VDC2
— ANI (@ANI) May 13, 2023