कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज कर सकते हैं कर्नाटक के मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान

  • पर्यवेक्षकों ने सौंपी रिपोर्ट

Bhaskar Hindi
Update: 2023-05-16 03:33 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक चुनाव में जीती कांग्रेस में मुख्यमंत्री नाम को लेकर दो दिन से माथापच्ची चल रही है। अब माना जा रहा है की कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे दो दिन की जोर आजमाइश के बाद आज घोषणा कर सकते है। सीएम नाम को लेकर कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि सीएम का चयन करने में खड़गे ज्यादा समय नहीं लेंगे।

पर्यवेक्षक सुशील कुमार शिंदे, भंवर जितेंद्र सिंह व दीपक बावरिया ने रविवार देर रात तक विधायकों से चर्चा करने के बाद सोमवार शाम दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी रिपोर्ट सौंपी। सूत्रों के मुताबिक, पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद अब सोनिया गांधी व राहुल गांधी के साथ सलाह मशविरा करने के बाद मंगलवार को नए सीएम के नाम का एलान कर सकते हैं। नए सीएम को 18 या 20 मई को शपथ दिलाई जा सकती है।

सिद्धारमैया और शिवकुमार दोनों ही नेताओं को पार्टी आलाकमान नाराज नहीं कर सकता। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सम्मानजनक समायोजन के लिए शिवकुमार को अहम विभागों के साथ डिप्टी सीएम बनाया जा सकता है।



Tags:    

Similar News