बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों पर बिहार पुलिस ने की फायरिंग, एक की मौत, दो घायल

  • विपक्ष ने सरकार पर उठाए सवाल।
  • नेता प्रतिपक्ष ने नीतीश कुमार से मांगा इस्तीफा।
  • कटियार जिले के एसपी ने इस घटना की पुष्टि की।

Bhaskar Hindi
Update: 2023-07-26 13:41 GMT

डिजिटल डेस्क,पटना।  बिहार के कटियार जिले में बिजली को लेकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की पुलिस के साथ झड़प हो गई। बिजली की मांग के लेकर आक्रोशित लोग बिजली ऑफिस में घुसकर पथराव करने लगे। आक्रोशित लोगों को पुलिस प्रसाशन द्वारा खदेड़ा गया। मिली जानकारी के मुताबिक उसके बाद फिर से आक्रोशित लोगों की तरफ से पथराव किया गया। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने भीड़ पर फायरिंग की लेकिन पुलिस की फायरिंग में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो अन्य लोग भी घायल हो गए। घटना में घायल लोगों को अनुमंडल अस्पताल बारसोई में भर्ती कराया गया है जहां उनका इलाज जारी है। कटियार जिले के एसपी ने इस घटना की पुष्टि की है।

वहीं कटियार में प्रदर्शन करने वाले लोगों पर पुलिस की फायरिंग को लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर सवाल उठा रहा है। नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिंन्हा ने कहा है कि इस प्रकार की घटना की वह निंदा करते हैं उन्होंने यह भी कहा की इस घटना की न्यायिक जांच होनी चाहिए। नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में आराजकता का माहौल है, यहां अपने हक की आवाज उठाने वालों पर नीतीश सरकार या तो लाठी मारती है या गोली मार रही है। सिंन्हा ने कहा कि बीते कई दिनों से यहां लगातार लोगों की जान जा रही है, सीएम नीतीश कुमार को नैतिकता के आधार पर सीएम पद से इस्तीफा दे देना चाहिए।

बारसोई की घटना को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिहार में प्रशासन और पुलिस के अधिकारी अब सरकार की पकड़ से बेलगाम हो चुके हैं। साथ ही उन्होंने बिहार सरकार से पीड़ित परिवार के परिजनों को 20-20 लाख रूपए का मुआवजा देने की मांग भी की है।

Tags:    

Similar News