आदित्य ठाकरे की अरविंद केजरीवाल से मुलाकात, विपक्षी एकता की ओर इशारा
आदित्य ठाकरे की अरविंद केजरीवाल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। परिणीति चोपड़ा और राघव चड्डा की इंगेजमेंट पार्टी में शामिल हुए शिवसेना यूबीटी नेताओं की अगली सुबह यानी रविवार को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात हुई । इस मुलाकात ने राजनीतिक गलियों में हलचल पैदा कर दी। आपको बता दें उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे के साथ शिवसेना यूबीटी नेता प्रियंका चतुर्वेदी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से हुई मुलाकात ने सियायी हलचल बढ़ा दी है। केजरीवाल से आदित्य ठाकरे की मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब कांग्रेस ने कर्नाटक में बहुमत से जीत हासिल की है। कांग्रेस की इस जीत ने विपक्षी एकता होने का बल दिया है। मुलाकात 2024 में विपक्षी एकजुटता की तरफ बढ़ते कदम को इंगित कर रही हैं। ऐसा माना जा रहा है कि शिवसेना यूबीटी महाराष्ट्र में आम आदमी पार्टी को साथ लेकर कुछ बड़ा कर सकती है
आदित्य ठाकरे का अरविंद केजरीवालके घर पहुंच कर उनसे मुलाकात करना कई राजनीतिक सम्भावनाओं की तरफ इशारा करता है। पिछले कुछ वक्त से पूरे देश में गैर बीजेपी नेता विपक्ष को एकजुट करने के प्रयास में लगे हुए है। जिसमें बिहार सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, एनसीपी चीफ शरद पवार, पश्चिम बंगाल सीएम ममता बनर्जी , पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल है। गैरबीजेपी नेताओं की मीटिंग्स की चर्चा चारों तरफ हो रही है। विपक्ष की एकता को लेकर आदित्य और केजरीवाल की बैठक को काफी अहम माना जा रहा है। यह मुलाकात तकरीबन एक घंटे तक चली। लोकसभा चुनाव की वजह से साल 2024 बेहद खास है और उसी को लेकर सारी पार्टियां एकजुट होकर रणनीति तैयार करने में लगी हुई हैं।