रेसिपी: इस स्वतंत्रता दिवस इंस्टेंट तिरंगा इडली बनाकर परिवार का दिल करें खुश, जानें बनाने की विधि
- इस स्वतंत्रता दिवस बनाएं फौरन बनने वाला नाश्ता
- चलिए जानते हैं इंस्टेंट तिरंगा इडली बनाने की विधि
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आने वाले गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस पूरे देशभर में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन के सेलिब्रेशन के लिए अभी से ही तैयारियां शुरू हो गई हैं। अगर आप भी इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं तो अपने-अपने घरों को देशभक्ति के रंगों में जरूर सजाएं। इस दिन को खास बनाने के लिए आप अपने परिवार के लिए स्वतंत्रता दिवस के थीम पर बना स्वादिष्ट नाश्ता भी बनाकर खिला सकते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि देशभक्ति से जुड़ी डेकोरेशन तो हो सकती है लेकिन नाश्ता कैसे बन सकता है? इसलिए आज हम आपके लिए एक स्पेशल नाश्ता लेकर आए हैं जो देखने में बिलकुल झंडे की तरह लगता है। इस डिश का नाम है तिरंगा इडली। सूजी से बनी इस टेस्टी डिश को बनाना बेहद आसान है। तो चलिए जानते हैं बिना चावल का इस्तेमाल किए तिरंगा इडली बनाने के लिए क्या सामग्री की जरूरत पड़ती है।
सामग्री
सूजी/रवा:- 1 कप
दही:- /2 कप
स्वादानुसार नमक
आवश्यकतानुसार पानी
ईनो:- 1 पाउच
नारंगी फ़ूड कलर
हरा फ़ूड कलर
क्रेडिट- Tadka Tales