न्यू स्मार्टफोन: Oppo Find X8 Pro डाइमेंशन 9400 चिपसेट और 32 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा के साथ हुआ लॉन्च, कीमत 99,999 रुपए

  • इस फोन में हैसलब्लैड-ट्यून्ड कैमरा सेटअप है
  • पर्ल व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलर में पेश किया
  • Find X8 Pro में 5,910mAh की बड़ी बैटरी है

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-21 14:31 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो (Oppo) ने आखिकार अपनी बहुचर्चित लाइनअप फाइंड एक्स 8 (Find X8 Series) को लॉन्च कर दिया है। देश में यह पहली सीरीज है, जिसके मॉडल में मीडियाटेक के डाइमेंशन 9400 चिपसेट मिलता है। सीरीज में कुल मॉडल हैं, जिसमें से फाइंड एक्स8 प्रो (Oppo Find X8 Pro) खास है, जिसमें हैसलब्लैड-ट्यून्ड कैमरा सेटअप, बड़ी 5,910mAh की बैटरी सहित कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं।

हैंडसेट को पर्ल व्हाइट और स्पेस ब्लैक कलर में बेचा जाएगा। इस फोन को 3 दिसंबर से ओप्पो ई-स्टोर, फ्लिपकार्ट और देश में रिटेल आउटलेट के जरिए खरीदा जा सकेगा। आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और स्पेसिफिकेशन...

Oppo Find X8 Pro की कीमत

भारत में, ओप्पो फाइंड एक्स8 प्रो एक ही रैम और स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में उपलब्ध कराया गया है। इसकी कीमत 99,999 रुपए रखी गई है।

Oppo Find X8 Pro की स्पेसिफिकेशन

इस स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली 6.78 इंच की LTPO AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जो कि 1,264x2,780 पिक्सल का रेजॉल्यूशन प्रदान करती है। इसमें 4,500 निट्स की पीक ब्राइटनेस और 450ppi की पिक्सल डेनसिटी मिलती है।

फोटोग्राफी के लिए इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें f/1.6 अपर्चर वाला LYT-808 सेंसर के साथ 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, f/2.0 अपचर्र वाला 120-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू के साथ 50-मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा, f/2.6 अपर्चर वाला 3x ऑप्टिकल जूम के साथ 50-मेगापिक्सल का सोनी LYT-600 पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा और f/4.3 अपर्चर वाला 6x ऑप्टिकल जूम वाला 50-मेगापिक्सल का सोनी IMX858 पेरिस्कोप टेलीफोटो सेंसर शामिल है।

सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें बेहतर परफोर्मेंस के लिए 16GB तक LPDDR5X रैम के साथ मीडियाटेक ऑक्टा-कोर डाइमेंशन 99400 चिपसेट दिया गया है, जिसे TSMC की 3nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है। इसमें 512GB तक UFS 4.0 इनबिल्ट स्टोरेज मिलती है।

स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15-आधारित ColorOS 15 पर रन करता है। इसे पावर देने के लिए 5,910mAh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो कि 80W (SuperVOOC) और 50W (AirVOOC) फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। साथ ही 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है। इसमें धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68/IP69 रेटिंग दी गई है।

Tags:    

Similar News