आगामी फोल्डेबल फोन: सैमसंग कर रही है Galaxy Z Flip 7 FE पर काम, अगले साल होगा लॉन्च

  • गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 पर काम कर रही है कंपनी
  • फ्लिप 7 एफई को भी लॉन्च किया जा सकता है
  • हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन अभी सामने नहीं आए हैं

Bhaskar Hindi
Update: 2024-11-20 06:56 GMT

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (Samsung) इन दिनों अपने दो नए फ्लैगशिप फोल्डेबल हैंडसेट पर काम कर रही है। इनमें से एक फोन गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 (Galaxy Z Flip 7) है, जो कि इस साल गर्मियों में लॉन्च हुए Flip 6 का सक्सेसर होगा। वहीं एक लीक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी इस फोन के साथ 2025 में ही गैलेक्सी जेड फ्लिप 7 एफई (Galaxy Z Flip 7 FE) को भी लॉन्च करेगी।

आपको बता दें कि, इससे पहले आगामी फोन को लेकर जानकारी मिली थी कि, इसमें Exynos 2400 प्रोसेसर मिलेगा। यही चिप गैलेक्सी S24 फेमिली के कुछ मॉडल में इस्तेमाल किया जाता है। फिलहाल, जानते हैं आगामी हैंडसेट के बारे में...

Samsung Galaxy Z Flip 7 FE

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में, डिस्प्ले सप्लाई चेन कंसल्टेंट्स (DSCC) के विश्लेषक और सीईओ रॉस यंग ने दावा किया कि सैमसंग का नया किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन गैलेक्सी Z फ्लिप 7 FE के नाम से आ सकता है। दावा यह भी किया गया है कि, सैमसंग क्लैमशेल-स्टाइल फोल्डेबल हैंडसेट में अपने फ्लैगशिप के समान डिस्प्ले का उपयोग कर सकती है। लेकिन कैमरा सिस्टम और प्रोसेसर के मामले में यह अलग हो सकता है।

आपको बता दें कि, एक पिछली रिपोर्ट में संकेत दिया गया था कि, सैमसंग के आगामी किफायती फोल्डेबल स्मार्टफोन में लागत को कम रखने के लिए टोन-डाउन इंटरनल फीचर मिल सकते हैं। हालांकि, इस आगामी हैंडसेट के स्पेसिफिकेशन अभी तक सामने नहीं आए हैं।

Samsung Galaxy Z Flip 6 की स्पेसिफिकेशन

इस फ्लिप फोल्डेबल स्मार्टफोन में 3.4 इंच की सुपर AMOLED कवर डिस्प्ले और 6.7 इंच की फुल एचडी+ डायनामिक AMOLED 2X इनफिनिटी फ्लेक्स डिस्प्ले मिलती है। फोन में 50 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है। वहीं इनर डिस्प्ले पर 10 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलता है।

सैमसंग गैलेक्सी Z फ्लिप 6 स्मार्टफोन Android और One UI के समान वर्जन पर चलता है। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में 12GB रैम के साथ स्नैपड्रैगन 8 जनरेशन 3 चिपसेट मिलता है। इसमें 512GB स्टोरेज मिलती है। पावर के लिए इस फोन में 4,000mAh की छोटी बैटरी दी गई है, जो कि 25W वायर्ड चार्जिंग, फास्ट वायरलेस चार्जिंग 2.0 और वायरलेस पावरशेयर को सपोर्ट करती है।

Tags:    

Similar News